ये हैं देश के टॉप 3 दमदार scooter, कम कीमत के साथ देते हैं बेहतरीन माईलेज, अभी देखें इन स्कूटर्स कि खासियत

 
ये हैं देश के टॉप 3 दमदार scooter, कम कीमत के साथ देते हैं बेहतरीन माईलेज, अभी देखें इन स्कूटर्स कि खासियत

भारतीय बाजार में scooter कि कमी नहीं है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश के 3 दमदार स्कूटर जो किफायती होने के साथ ही आपको गजब का माईलेज भी देते हैं. भारत में लोग अपने कम्फर्ट के हिसाब से स्कूटर को ज्यादा ही पसंद करते हैं. यही कारण है कि अब देश में कई स्कूटर निर्माता कंपनीयों ने अपने स्कूटर को आज के जमाने के हिसाब से लॉन्च करना शुरु कर दिया है. आज कल के स्कूटर्स किसी भी मायने में किसी एक बाइक से कम नहीं होते हैं. चाहे वो माईलेज कि बात हो या फिर परफार्मेंस कि. इसीलिए आज हम आपको देश के बेहतरीन स्कूटर के बारे में बता रहे हैं.

Honda Activa 6G scooter

ये हैं देश के टॉप 3 दमदार scooter, कम कीमत के साथ देते हैं बेहतरीन माईलेज, अभी देखें इन स्कूटर्स कि खासियत
Image Credit- Honda

Honda Activa scooter को भारत में काफी पसंद किया जाता है. एक्टिवा 6जी इस समय भारत में सबसे पॉवरफुल स्कूटर्स में से एक है. इसमें एडवांस फीचर्स के रूप में फ्यूल फिलर कैप बाहर दिया गया है. जो इसे अन्य स्कूटर्स की तुलना और भी एडवांस बनाता है. Honda Activa 6G में 110cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8,000rpm और 7.68 bhp और 5,500rpm पर 8.84Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको जानकारी के लिए बता दें यह स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है और ऐसा लगता है कि एक्टिवा देश के सबसे भरोसेमंद स्कूटरों में से एक रहेगा.

WhatsApp Group Join Now

Suzuki Access 125 धांसू scooter

ये हैं देश के टॉप 3 दमदार scooter, कम कीमत के साथ देते हैं बेहतरीन माईलेज, अभी देखें इन स्कूटर्स कि खासियत
Image Credit- Suzuki

Suzuki Access 125 देश के बेहतरीन स्कूटर में से एक है. BS6 अपडेट के साथ Suzuki Access 125 पहले से और भी एडवांस और अधिक माइलेज देने वाली स्कूटर बन गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Suzuki Access 125 में 124cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6,750rpm पर 8.6bhp और 5,500rpm पर 10Nm की टार्क जेनरेट करता है.

TVS Jupiter

ये हैं देश के टॉप 3 दमदार scooter, कम कीमत के साथ देते हैं बेहतरीन माईलेज, अभी देखें इन स्कूटर्स कि खासियत
Image Credit- TVS motors

TVS Jupiter एक बेहतरीन स्कूटर है. ये दरहसल एक शानदार फैमली स्कूटर है. जिसे देश में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी का ये स्कूटर अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इसीलिए अगर आप 110cc सेगमेंट में एक बेहतरीन स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो आप टीवीएस की इस स्कूटर को विकल्प के तौर पर देख सकते हैं. इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, एलईडी हेडलैंप, 21-लीटर अंडरसीट स्टोरेज आदि फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Maruti कि नई SUV होने जा रही लॉन्च, Hyundai Creta हो जाएगी फेल, कीमत भी होगी महज इतनी, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story