Bajaj Chetak: बजाज ने प्रीमियम एडिशन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान!

 
Bajaj Chetak: बजाज ने प्रीमियम एडिशन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान!

Bajaj Chetak: बजाज ऑटो ने आज घरेलू बाजार में अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक के नए प्रीमियम एडिशन को लॉन्च किया है. 2023 चेतक प्रीमियम एडिशन के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है, जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 के बाद शुरू की जाएगी. बजाज का नेटवर्क 60 से भी ज्यादा शहरों में फैला हुआ है. नए प्रीमियम एडिशन बजाज चेतक को लॉन्च करने के साथ ही मौजूदा मॉडल की कीमत को भी अपडेट किया गया है. मार्च 2023 के अंत तक डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करके 85 शहरों में लगभग 100 स्टोर शुरू किया जाएगा. प्रीमियम एडिशन पूरी तरह से मेटल बॉडी के साथ लाया गया है. शानदार लुक के लिए स्लीक अपीरन्स को बढ़ाया गया है.

ये स्कूटर तीन नए आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक शामिल है. इच्छुक ग्राहक कंपनी के डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि, बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी अप्रैल महीने से शुरू की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Bajaj Chetak: बजाज ने प्रीमियम एडिशन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान!
Bajaj Chetak Premium 2023 Edition EV

Bajaj Chetak के प्रीमियम एडीशन की क्या है कीमत

बजाज चेतक रेंज की शुरुआती कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. वहीं प्रीमियम एडिशन बजाज चेतक की कीमत 1,51,910 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) से शुरु होती है. स्कूटर में प्रीमियम फील देने के लिए पहले से बड़ा और नया ऑल-कलर एलसीडी डिस्प्ले कंसोल को भी जोड़ा गया है. कलर ऑप्शन के लिए स्कूटर में तीन विकल्प मिलता है. ये मैट ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक ऑप्शन में उपलब्ध है.

Bajaj Chetak: बजाज ने प्रीमियम एडिशन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान!
Bajaj Chetak Premium 2023 Edition EV

कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ अतिरिक्त फीचर्स को भी जोड़ा है, जैसा कि इसमें नया ऑल-कलर एलसीडी कंसोल है जो सरलता पूर्वक वाहन की जानकारी प्रदर्शित करता है. प्रीमियम टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग्स इसके क्लासिक लुक को और भी बेहतर बनाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Honda City Facelift: 360 डिग्री सेंसर वाली होंडा सिटी फेसलिफ्ट लॉन्च, मिलेगी ADAS टेक्नोलॉजी; जानें कीमत

Tags

Share this story