Honda City Facelift: 360 डिग्री सेंसर वाली होंडा सिटी फेसलिफ्ट लॉन्च, मिलेगी ADAS टेक्नोलॉजी; जानें कीमत

 
Honda City Facelift: 360 डिग्री सेंसर वाली होंडा सिटी फेसलिफ्ट लॉन्च, मिलेगी ADAS टेक्नोलॉजी; जानें कीमत

Honda City Facelift: होंडा ने बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार होंडा सिटी के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इसे नए ओब्सीडियन ब्लू पर्ल रंग सहित कई अलग-अलग पेंट स्कीम में पेश किया गया है. ये सेडान अब E20 फ्यूल और नए BS-6 फेज़-टू RDE मानकों के अनुरूप है. नई सिटी ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) से लैस है. साथ ही इसमें आपको सुइट में 360 डिग्री सेंसर, मिटिगेशन ब्लाइंड स्पॉट, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा कार में कार्बन रैप्ड लोअर मोल्डिंग के साथ फ्रेश डिज़ाइन किए गए फ्रंट बम्पर और स्पोर्टी फॉग लैंप गार्निश का उपयोग किया गया है.

https://twitter.com/HondaCarIndia/status/1631215047744843778?s=20

नई होंडा सिटी में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. नई सिटी में एक्सटीरियर डिजाइन में एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव किया गया है. नई सिटी में हाइब्रिड इंजन का भी विकल्प मिलेगा. जिसमें कंपनी का दावा है जो 26 kmpl से अधिक के माइलेज देने में सक्षम होगी, जो सेगमेंट में एकमात्र कार है.

WhatsApp Group Join Now
Honda City Facelift: 360 डिग्री सेंसर वाली होंडा सिटी फेसलिफ्ट लॉन्च, मिलेगी ADAS टेक्नोलॉजी; जानें कीमत
Honda City Facelift

Honda City Facelift की क्या है कीमत

कंपनी होंडा सिटी फेसलिफ्ट की कीमत 11.49 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये के बीच रखी हैं. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं. यह कार चार ट्रिम्स SV, V, VX और ZX में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. होंडा ने रियल ड्राइविंग उत्सर्जन (आरडीई) मानदंडों और E20 के हिसाब से दोनों इंजनों को अपडेट किया है. साथ ही पहले से आ रहे डीजल इंजन को बंद कर दिया है.

Honda City Facelift: 360 डिग्री सेंसर वाली होंडा सिटी फेसलिफ्ट लॉन्च, मिलेगी ADAS टेक्नोलॉजी; जानें कीमत
Honda City Facelift

कंपनी का दावा है कि, ये तकनीकी कार के माइलेज को बेहतर करने के साथ ही कार्बन उत्सर्जन को भी कम करती है. ये इंजन 120 बीएचपी की पावर और 145 एनएम पीक टॉर्क देने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि इंजन कम गति पर तेज टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड सीवीटी के साथ जोड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें: Land Rover Defender 130: बड़ी फैमिली के लिए आ गई शानदार SUV कार, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story