Bajaj का इस बाइक का नया टीजर जारी, इतनी स्टाइलिश लुक के साथ हैं बेहतरीन फीचर्स, अभी देखें कंपनी ने किया ये खुलासा

 
Bajaj का इस बाइक का नया टीजर जारी, इतनी स्टाइलिश लुक के साथ हैं बेहतरीन फीचर्स, अभी देखें कंपनी ने किया ये खुलासा

Bajaj अपनी एक शानदार बाइक को भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है. जिसका हालही में टीजर जारी किया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Bajaj अपनी नई Pulsar 160 NS का अपडेटेड वर्जन मार्केट में उतारने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में बहुत ही गजब के फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इस बाइक में आपको एक शानदार ऑटोमैटीक कॉनसोल भी दिखाई दे सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक कि लॉन्चिंग डेट से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन अगर एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी बहुत ही जल्द अपनी नई Pulsar को मार्केट में उतार सकती है. साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस बाइक कि कीमत भी 2 लाख के करीब हो सकती है.

ऐसी हो सकती है नई Bajaj Pulsar

https://twitter.com/_bajaj_auto_ltd/status/1534432859075002368

आपको बता दें कि पहले भी इस Bajaj की न्यू Pulsar के कुछ फोटोज सामने आए थे. जिनसे पता चलता है कि नेक्स्ट-जनरेशन Bajaj Pulsar 160NS विजुअल एन्हांसमेंट की एक सीरीज के साथ आता है. यानी इसका हेडलैम्प पूरी तरह से नया दिखता है, जिसमें एक रीडिजाइन की गई केसिंग और कॉम्पैक्ट प्रोजेक्टर यूनिट दी है. लाइट ऑन होने के बाद ये किसी सांड के चेहरे जैसा दिखता है.

WhatsApp Group Join Now
Bajaj का इस बाइक का नया टीजर जारी, इतनी स्टाइलिश लुक के साथ हैं बेहतरीन फीचर्स, अभी देखें कंपनी ने किया ये खुलासा
Image Credit- Bajaj auto

ये बाइक पल्सर N250 से प्रेरित है. फ्यूल टैंक में एक और महत्वपूर्ण बदलाव देखा जा सकता है, जिसे अब लंबा एक्सटेंशन मिलता है. इसकी टेल लाइट्स में एक नया डिजाइन दिया जा सकता है. Bajaj Pulsar 160NS में स्टाइलिंग को और आगे बढ़ाया जाएगा और इसे पहले से ज्यादा बेहतर किया जाएगा. नेक्स्ट-जनरेशन पल्सर 160N को अपडेटेड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा.

इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में कुछ दूसरे छोटे-छोटे चेंजेस भी हो सकते हैं. बाइक को एक और अपडेट दिया जा सकता है कि नई-जनरेशन पल्सर 160N को कुछ नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं. मौजूदा मॉडल को मैटेलिक पर्ल व्हाइट, बर्न रेड और प्यूटर ग्रे के रंग विकल्पों में पेश किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield की ये बाइक चलेगी अब बिना पैट्रोल के, बहुत ही जल्द मार्केट में देने जा रही दस्तक, कीमत होगी महज इतनी

Tags

Share this story