Bajaj कि इन बाइक्स ने लोगों को बनाया अपना दीवाना, एक का माईलेज है 90 से ज्यादा तो दूसरी है सबकी बॉस, अभी देखिए इन टॉप बाइक्स को

Bajaj कि bikes अपने दमखम और बेहतरीन माईलेज के लिए जानी जाती हैं. इसके साथ ही ये बाइक्स रोड पर किसी और बाइक्स से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bajaj Platina और Bajaj CT 100 अपने सेगमेंट कि सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली बाइक्स मानी जाती हैं. इसके साथ ही ये कंपनी कि सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से भी एक है. हालांकि कंपनी कि रेवेन्यू कि बात करें तो कंपनी को इस महीने काफी नुकसान झेलना पड़ा है.
Bajaj Pulsar
बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर में पल्सर सबसे ऊपर रही. कंपनी ने मार्च में इसकी 67,339 यूनिट्स बेचीं. ये बाइक रेसिंग के साथ ही बेहतरीन माईलेज भी देती है. गांव से लेकर शहर तक आपको ये बाइक हर जगह देखने को मिल जाएगी. लेकिन इस साल पल्सर की सालाना ग्रोथ 21.70% कम रही. आपको बता दें कि बजाज पल्सर को 125cc, 150cc, 160cc, 200cc और 250cc के इंजन में खरीद सकते हैं.
Bajaj Platina

कंपनी कि सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इसके साथ ही ये बाइक सबसे ज्यादा माईलेज भी देती है. ऐसा कंपनी कि ओर से दावा किया जाता है कि बजाज प्लेटीना आपको करीब 90 किमी प्रति लीटर का माईलेज देने में सक्षम है. लेकिन इसके बावजूद बजाज प्लेटिना की सालाना ग्रोथ 60.95% कम रही. इसके पीछे का कारण पर कंपनी फिलहाल काम कर रही है. प्लेटिना को 100cc और 110cc के इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
CT 100

बजाज की CT कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही. ये कंपनी कि दूसरी सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली बाइक है. कंपनी ने इसके कई सारे वैरियंट्स मार्केट में पेश किए थे. ये फैमली बाइक सभी मायनों में जबरदस्त बाइक साबित हुई है. CT में आपको 110cc के इंजन मिलता है.
Avenger

कंपनी कि ये बाइक अपने लुक और माईलेज के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसे 2021 में सबसे ज्यादा सेल किया था. लेकिन इस साल इसकी बिक्री थोड़ी कम रही है. एवेंजर को 160cc और 220cc के इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं.