Best 110cc Scooter: फीचर्स और माइलेज में इन स्कूटर्स का कोई मुकाबला नहीं, कीमत भी है काफी कम

 
Best 110cc Scooter: फीचर्स और माइलेज में इन स्कूटर्स का कोई मुकाबला नहीं, कीमत भी है काफी कम

अगर नया स्कूटर लेने की सोच रहे हैं जो स्टाइलिश भी हो और अच्छा माइलेज भी देते हो. भारत में सबसे ज्यादा डिमांड 110cc स्कूटर की रहती है क्योंकि इस रेंज के स्कूटर अच्छे माइलेज के साथ ज्यादा पावर भी देते हैं. आज हम आपको 5 ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जो अच्छा माइलेज तो देते ही है साथ ही बिक्री के मामले में सबसे आगे है.

Hero Pleasure Plus

Best 110cc Scooter: फीचर्स और माइलेज में इन स्कूटर्स का कोई मुकाबला नहीं, कीमत भी है काफी कम
Image credit: heromotorcorp

Hero Pleasure एक किफायती स्कूटर है जो काफी पसंद किया जाता है. पिछले कुछ सालों में Pleasure स्कूटर में कई बदलाव भी किए गए हैं. इस स्कूटर के टॉप वेरिएंट में i3s स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं. इस स्कूटर में 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.1 PS का पावर और 8.70Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कीमत की बात करें तो Hero Pleasure Plus स्कूटर की कीमत 61,900 रूपये से शुरू होकर 71,900 रूपये तक जाती है.

WhatsApp Group Join Now

Honda Dio

Best 110cc Scooter: फीचर्स और माइलेज में इन स्कूटर्स का कोई मुकाबला नहीं, कीमत भी है काफी कम

Honda Dio कंपनी के प्रसिद्ध Activa 6G का ही एक शानदार वेरिएंट है जो फिलहाल काफी सेल हो रहा है. इस स्कूटर में 109.5cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.76 PS की पावर और 9Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कीमत की बात करें तो Honda Dio की शुरूआती कीमत 65,075 रूपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 70,973 रूपये तक जाती है.

Honda Activa 6G

Best 110cc Scooter: फीचर्स और माइलेज में इन स्कूटर्स का कोई मुकाबला नहीं, कीमत भी है काफी कम

नया स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो Honda Activa 6G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है और ये देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर भी है. इंजन की बात करें तो Honda Activa 6G में 109.5cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.79 PS की पावर और 8.79Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Activa 6G स्कूटर में टेलिस्कोपिक संस्पेंशन, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, LED हैडलैंप्स और एक्सर्टनल फ्यूल फील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Honda Activa 6G की कीमत 69,645 रूपये से शुरू होकर 72,891 रूपये तक जाती है.

TVS Scooty Zest

Best 110cc Scooter: फीचर्स और माइलेज में इन स्कूटर्स का कोई मुकाबला नहीं, कीमत भी है काफी कम
image credits :TVS

TVS Scooty Zest भी एक अच्छा ऑप्शन है ये एक कॉम्पैक्ट स्कूटर है जो काफी हल्का भी है. इस स्कूटर में हैडलैंप्स, LED टैल लैंप्स और डुअल टोन सीट्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस स्कूटर में 109.7cc का सिंगल-पॉट इंजन दिया गया है जो 7.81 PS की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कीमत की बात करें तो, TVS Scooty Zest की शुरुआती कीमत 64,641 रूपये है जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 66,318 रूपये तक जाती है.

TVS Jupiter 110

Best 110cc Scooter: फीचर्स और माइलेज में इन स्कूटर्स का कोई मुकाबला नहीं, कीमत भी है काफी कम
image credits :TVS

TVS Jupiter 110 एक प्रसिद्ध स्कूटर है इसको ग्राहक काफी पसंद भी करते हैं इस स्कूटर में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.88 PS की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Jupiter 110 स्कूटर में LED हैडलैंप्स, टयूबलैस टायर्स, बङा लेग स्पेस, लंबी सीट और मोबाइल चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कीमत की बात करें तो TVS Jupiter 110 की कीमत 66,273 रूपये से शुरू होकर 76,573 रूपये तक जाती है.

यह भी पढें: Alcazar को टक्कर देने के लिए आ रही है नई Mahindra Scorpio, जानिए इसके तगड़े फीचर्स

Tags

Share this story