मात्र 22 हजार में मिल रही 80 का mileage देने वाली बाइक, pickup के साथ फीचर्स भी हैं दमदार, अभी जानें फुल डिटेल्स

कोई भी व्यक्ति जब बाइक खरीदता है तो सबसे पहले बाइक कि mileage और कीमत देखता है. और आज के जमाने में जब ईंधन के दाम आसमान छू रहे हों तो कोई भी इंसान सबसे पहले गाड़ी कि mileage को ही देखता है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ऑफर के बारे में जहां आपको 80 का mileage देने वाली बाइक मात्र 22 हजार रुपए में मिल जाएगी. इसके साथ ही आप इसको बाइक में बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे. आपको बता दें कि ये शानदार ऑफर दरहसल ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है. ये बाइक है Hero HF Deluxe. कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 64 हजार रुपए रखी है.
यहां मिल रही ये शानदार mileage वाली बाइक
Hero HF Deluxe के 2020 मॉडल को आप Quikr की वेबसाइट पर मिल रहे बेहतर डील में खरीद सकते हैं. यहां इस बाइक की कीमत 22,500 रखी गई है. इसके साथ ही इस बाइक का 2017 मॉडल आप CREDR की वेबसाइट पर मिल रहे बेहतर डील में खरीद सकते हैं. यहां इस बाइक की कीमत 28,500 रखी गई है. वहीं अभी इसपर कोई फाइनेंस सुविधा नही दिया जा रहा है. Hero HF Deluxe के 2019 मॉडल को आप Droom की वेबसाइट पर मिल रहे बेहतर डील में भी खरीद सकते हैं. यहां पर इस बाइक की कीमत 27 हजार रुपए रखी गई है.

फीचर्स
हीरो एचएफ डीलक्स के फीचर्स कि बात करें तो इसमें आपको सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन मिलेगा. यह इंजन 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है. इस इंजन के साथ कंपनी 4 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है. इस बाइक को आप एक लीटर पेट्रोल में 83 किलोमीटर तक ड्राइव कर सकते हैं.