अब नहीं भौकेंगे कुत्ते आपकी बाइक पर! इन सिंपल सी ट्रिक से दुम दबाकर जाएंगे भाग

 
अब नहीं भौकेंगे कुत्ते आपकी बाइक पर! इन सिंपल सी ट्रिक से दुम दबाकर जाएंगे भाग

हमारे देश बहुत बड़ी आबादी वाला है, यहां लगभग सवा सौ करोड़ की जनसंख्या है और गाड़ियों के तौर पर आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा दोपहिया वाहन है. बहुत से लोग देर रात भी दोपहिया बाइक से सफर करते हैं, आपने भी किया ही होगा. तो जरा सोचिए कि क्या कभी रात में दोपहिया वाहन से सफर करते समय आपके ऊपर कुत्ते भौंके हैं? ऐसा जरूर हुआ होगा क्योंकि आम तौर पर कुत्ते ऐसा करते हैं. जब कुत्ते रात में किसी वाहन को उनके पास से गुजरते हुए देखते हैं तो कई बार उसपर भौंकने और दौड़ने लगते हैं. ऐसे कई मामले सामने आते हैं जब कुत्ते दोपहिया वाहन वालों को घायल भी कर देते हैं. इसीलिए, सवाल यह है कि आखिर इनसे कैसे बचे.

बाइक चलाते समय कुत्तों से बचने की सिंपल ट्सी रिक

अगर आपने पहले ऐसी स्थिति को देखा है, जब रात में बाइक से सफर करते समय आप पर कुत्ते भौंके हों और काटने के लिए दौड़े हों तो आप जरूर चाहेंगे कि आगे भविष्य में आपके साथ ऐसा कभी ना हो. इसके लिए हम आपको एक बेहतरीन ट्रिक बताने वाले हैं, अगर आपने इस ट्रिक का इस्तेमाल किया तो रात में कुत्ते आपकी बाइक पर भौंकना बंद कर देंगे. पहले हम आपको ट्रिक बताने से पहले यह जान लीजिए कि आखिर कुत्ते आपकी बाइक पर भौंकते क्यों हैं. दरअसल, जब मोटरसाइकिल या स्कूटर तेज गति से कुत्तों के बराबर से गुजरता है, उससे कुत्ते ट्रिगर होते हैं और भौंकना शुरू कर देते हैं. इसीलिए, अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक पर रात में कुत्ते ना भौंकें तो उनके पास से सावधानी के साथ कम स्पीड पर निकलें.

WhatsApp Group Join Now

रोकनी पड़ेगी बाइक आपको

अगर आपके बाइक धीम गति करने पर भी कुत्ते भौंकें और काटने के लिए आपके पास आने की कोशिश करें तो डरे नहीं और न ही तेजी से बाइक दौड़ाएं क्योंकि उससे हादसा भी हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको बाइक रोक लेनी है और कुत्तों का थोड़ा से डराने की कोशिश करनी है. इसके बाद धीरे-धीरे मोटरसाइकिल आगे बढ़ाएं और वहां से निकल जाएं. आम तौर पर ऐसा करने पर कुत्ते दुम दबाकर भागते है.

इसे भी पढ़े: बाइक का माइलेज कंपनी के दावे से हमेशा कम क्यों निकलता है, जानें क्या है कारण ?

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story