Bill Gates on Rickshaw: महिंद्रा के इलेक्ट्रिक रिक्शा पर बिल गेट्स ने सवारी की. महिंद्रा का रिओ इलेक्ट्रिक रिक्शा बिल गेट्स को खूब पसंद आया है. एक वीडियो में बिल गेट्स इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाते हुए दिख रहे हैं. इलेक्ट्रिक रिक्शा की सवारी करने के बाद आनंद महिंद्रा के मुरीद हो गए हैं. इसके बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है. अपने भारत प्रवास के दौरान बिल गेट्स बहुत से काम कर रहे हैं और इनमें एक यह भी था कि उन्होंने महिंद्रा ऑटो का इलेक्ट्रिक रिक्शा महिंद्रा ट्रियो भी चलाया और इसके बाद तो उन्होंने आनंद महिंद्रा की तारीफों के पुल बांध दिए.
एक दिन पहले ही बिल गेट्स की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हुई है. बिल गेट्स इन दिनों भारत में हैं और वह अपने फाउंडेशन के चैरिटी से जुड़ें कार्यों में व्यस्त हैं. बिल गेट्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह महिंद्रा ऑटो का पॉपुलर इलेक्ट्रिक रिक्शा महिंद्रा ट्रिओ चलाते दिख रहे हैं.सबसे दिलचस्प है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘बाबू, समझो इशारे, हॉरन पुकारे… पम-पम-पम’ गाने का इस्तेमाल किया गया है.
Bill Gates on Rickshaw काफी ट्रेंडिंग हो गया वीडियो
इलेक्ट्रिक रिक्शा की सवारी करने के बाद आनंद महिंद्रा के मुरीद हो गए हैं. इसके बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है. अपने भारत प्रवास के दौरान बिल गेट्स बहुत से काम कर रहे हैं. इनमें एक यह भी था कि उन्होंने महिंद्रा ऑटो का इलेक्ट्रिक रिक्शा महिंद्रा ट्रियो भी चलाया और इसके बाद तो उन्होंने आनंद महिंद्रा की तारीफों के पुल बांध दिए.

बिल गेट्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह महिंद्रा ऑटो का पॉपुलर इलेक्ट्रिक रिक्शा महिंद्रा ट्रिओ चलाते दिख रहे हैं.सबसे दिलचस्प है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘बाबू, समझो इशारे, हॉरन पुकारे… पम-पम-पम’ गाने का इस्तेमाल किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Maruti 7 Seater Car: हाइब्रिड कार की रेंज में मारुती देगी 40 किलोमीटर तक का माइलेज, जानें डिटेल्स