BMW 2 Series Gran Coupe: इस लग्जरी कार के नए वैरिएंट ने दी मार्केट में दस्तक, तगड़े हैं फीचर्स

BMW 2 Series Gran Coupe: BMW India ने हालही में अपनी एक बेहतरीन लग्जरी कार का टॉप वैरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW 2 Series Gran Coupe को हालही में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी इस कार में काफी तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. साथ ही इसका लुक भी काफी बेहतरीन है.
BMW 2 Series Gran Coupe Mileage
अब आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू का दावा है कि 2 सीरीज ग्रैन कूपे पेट्रोल में 14.82 किमी प्रति लीटर का ARAI-प्रमाणित माइलेज मिलता है. जबकि कॉम्पैक्ट लग्जरी सेडान का डीजल वर्जन 18.64 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. नए टॉप-स्पेक पेट्रोल वैरिएंट BMW 220i M Sport Pro के साथ कई नए फीचर्स मिलते हैं जिसमें हेड-अप डिस्प्ले, बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल और 205-वाट 10-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल हैं. डैशबोर्ड को एम-स्पेसिफिक एन्थ्रेसाइट रूफ लाइनिंग के साथ कंट्रास्ट फिनिश मिलता है, ब्लैक स्टिचिंग के साथ लेदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स और चमकदार बोस्टन ट्रिम फिनिशर्स. केबिन में खास जगहों पर एम बैजिंग भी दी गई है.
BMW 2 Series Gran Coupe Features
कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें ओएस 7.0 के साथ 10.25 इंच का डिजिटल कंसोल और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. इसमें 3D नेविगेशन, वॉयस कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और भी बहुत कुछ है.
BMW 2 Series Gran Coupe Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 45.50 लाख रुपए तक रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो बीएमडब्लू की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Lexus RX 2023: Audi, BMW की बैंड बजाने आ गई नई लग्जरी कार, मिलेगा जबरदस्त पॉवरट्रेन