लग्जरी फीचर्स और दमदार पॉवरट्रेन के साथ अपडेट होगी BMW 5 Series, जानें कब देगी भारत में दस्तक

BMW 5 Series: BMW India जल्द ही अपनी एक बेहद लग्जरी कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी नई कार BMW 5 Series को अपडेट करने जा रही है. इस कार में काफी दमदार पॉवरट्रेन और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार इस साल के अंत तक भारतीय मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
BMW 5 Series Features
आपको बता दें कि कंपनी की ओर से 5 Series के 2024 मॉडल को मौजूदा मॉडल से बड़ा रखा जाएगा. साथ ही इस कार में कंपनी काफी शानदार और एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. इसमें एडेप्टिव एलईडी, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईड्राइव 8.5, ऑटोनॉमस ड्राइविंग फंक्शंस जैसे कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
BMW 5 Series Powertrain
कंपनी की इस कार में काफी दमदार इंजन भी प्रदान कराया जाएगा. इसमें 4 और 6 सिलेंडर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा. इस कार का पेट्रोल इंजन 205 बीएचपी और 330 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करनेगा. वहीं डीजल इंजन 194 बीएचपी और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेत करने में सक्षम होगा.
BMW 5 Series Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे लगभग 50 से 60 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतारी जा सकती है. साथ ही इस कार में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स की भी भरमार होगी. इतना ही नहीं लुक्स के मामले में भी ये कार काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: मात्र 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार, आ गई BMW की जबरदस्त लग्जरी कार, कीमत जान चकरा जाएगा सर