BMW ने भारत में लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देती है 425KM की रेंज, कीमत महज इतनी

 
BMW ने भारत में लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देती है 425KM की रेंज, कीमत महज इतनी

दिग्गज लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी नई कार BMW iX को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इस कार की कीमत 1.16 करोड़ रूपये ( एक्स-शोरूम ) रखी है इस कार की बुकिंग BMW की वेबसाइट और कंपनी के अधिकारिक डीलरशिप पर शुरू हो गई है इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Audi Etron और Mercedes EQC जैसी गाङियों से होगा.

BMW ने भारत में लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देती है 425KM की रेंज, कीमत महज इतनी
Image Credit- WebMedia

BMW iX के फीचर्स की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक कार 326hp की पावर और 630Nm का टॉर्क जनरेट करती है साथ ही इस कार में हर एक्सल पर एक मोटर के साथ एक डयूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है जिससे ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है. कंपनी का कहना है कि BMW iX xDrive 40 सिर्फ 6.1 सेकंड में 0 से 100Kmph की स्पीड पकड़ लेती है इस कार की टॉप स्पीड 200Kmph है.

WhatsApp Group Join Now

बैटरी की बात करें तो BMW की ये इलेक्ट्रिक कार 76.6kWh की बैटरी पैक के साथ आती है. WLTP की एक रिपोर्ट के अनुसार xDrive 40 कार फुल चार्ज करने पर 425KM की ड्राइविंग रेंज देती है. इस कार की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी अप्रैल 2022 से शुरू होगी. ये एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है जो शानदार फीचर और बेहतर ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है.

यह भी पढें: कार की सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है ये फीचर्स, क्या भी इस्तेमाल करते हैं ये शानदार फीचर्स

Tags

Share this story