BMW M 1000R: महज 3 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार, बीएमडब्लू की ये सुपरबाइक है बेहद धांसू, जानें क्या है कीमत
BMW M 1000R: लग्जरी कार और सुपरबाइक निर्माता कंपनी बीएमडब्लू (BMW) ने हालही में अपनी एक नई सुपरबाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं इस बाइक का डिजाइन भी काफी फ्यूचरिस्टिक दिया गया है जिसे देख देश के युवा काफी आकर्षित हो सकते हैं. वहीं कंपनी के अनुसार ये BMW M 1000R सुपरबाइक मात्र 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है.
BMW M 1000R Engine
आपको बता दें कि बीएमडब्लू ने अपनी इस नई सुपरबाइक में 999 सीसी का वाटर कूल्ड इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 209 बीएचपी की मैक्स पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसमें कंपनी ने 280 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई है. सुपरबाइक में रेन, रोड, डायनैमिक, रेस और रेस प्रो 1 जैसे 5 ड्राइविंग मोड्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.
BMW M 1000R Suspension and Braking
इसका डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है. जानकारी के मुताबित यह एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर सुपरबाइक है. इसके फ्रंट और रियर में एडजस्टेबल सस्पेंशन प्रदान कराए गए हैं. इसके फ्रंट में 45 एमएम यूएसडी फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉर्क दिए गए हैं. इसके साथ ही फ्रंट में 320 एमएम ट्विन डिस्क और पीछे 220 एमएम सिंगल डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही इसमें डुअल चैनल एबीएस भी मौजूद है.
BMW M 1000R Features
अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, स्टार्ट स्टॉप एनिमेशन, जीपीएस डेटा लॉगर, ऑल-एलईडी इल्यूमिनेशन, एडाप्टिव टर्निंग लाइट, रियर यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और हीटेड ग्रिप जैसे आधुनिक फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.
BMW M 1000R Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 33 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए करीब 38 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: KTM 390 Duke महज 72 हजार रुपए की कीमत में अपने नाम करें केटीएम ड्यूक, जानें क्या है पूरा प्लान