BMW जल्द अपनी हाईड्रोजन से चलने वाली गाड़ी को कर सकती है लॉन्च, लुक्स और फीचर्स होंगे बेहद शानदार

 
BMW जल्द अपनी हाईड्रोजन से चलने वाली गाड़ी को कर सकती है लॉन्च, लुक्स और फीचर्स होंगे बेहद शानदार

BMW जल्द ही अपनी एक बेहतरीन लग्जरी कार को भारतीय बाजार में उतार सकती है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये बेहतरीन कार बिना पैट्रोल या डीजल के चलने वाली कंपनी की पहली कार होगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW काफी समय से हाईड्रोजन पर काम कर रही है. और अब ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी नई लग्जरी कार iX5 Hydrogen को हाईड्रोजन फ्यूल से चला सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही जानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी मिलेगा. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार काफी महंगी हो सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.

नई BMW को देख हो जाएंगे दीवाने

आपको बता दें कि कंपनी साल के अंत तक BMW iX5 हाइड्रोजन कारों की एक छोटी सीरीज को जारी कर सकती है. कंपनी अपनी iX5 एसयूवी को हाइड्रोजन से चला रही है. एसयूवी पर हल्का नीला रंग उपयोग किया गया है.

https://twitter.com/BMWGroup/status/1581944517749506048

इस रंग को एसयूवी में बोनट, गेट, बंपर, व्हील्स जैसी जगहों पर इस्तेमाल किया है. एसयूवी में कंपनी ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल को भी हाइलाइट किया है. हाइड्रोजन तकनीक की कार को चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत होती है. जिसके लिए फ्यूल सेल की जरूरत भी होती है. ये सेल हवा में मौजूद ऑक्सीजन और इसके ईंधन टैंक में भरे हुए हाइड्रोजन के बीच कैमिकल रिएक्शन करवाने में अहम भूमिका अदा करते हैं.

WhatsApp Group Join Now
BMW जल्द अपनी हाईड्रोजन से चलने वाली गाड़ी को कर सकती है लॉन्च, लुक्स और फीचर्स होंगे बेहद शानदार
Image Credit- BMW

कैमिकल रिएक्शन के कारण इन दोनों गैसों के मिलने पर पानी और इलेक्ट्रिसिटी पैदा होती है जिससे कार को चलाया जाता है. साथ ही ये कार आपको बेहद ही शानदार लुक के साथ दिखाई दे सकती है. और अब हाईड्रोजन फ्यूल के आने से पैट्रोल और डीजल के झंझट से भी छुटकारा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: BMW ने अपनी इस धाकड़ हाइब्रिड लग्जरी कार को मार्केट में किया लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ ही इतनी है कीमत

Share this story

From Around the Web

Icon News Hub