बिना पेट्रोल के चल जाएगी 88KM तक ये बेहतरीन BMW के नई एक्यूवी, बेहद तगड़े फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

 
बिना पेट्रोल के चल जाएगी 88KM तक ये बेहतरीन BMW के नई एक्यूवी, बेहद तगड़े फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

BMW XM Price and Features: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपने देश भरता में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी BMW XM लॉन्च कर दी है. इसे सितंबर 2022 में पहली बार दिखाया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत 2.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. खास बात है कि यह पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सेटअप के साथ आती है. यह प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ आने वाली पहली M ब्रैंड SUV भी है. कंपनी की मानें तो गाड़ी की डिलिवरी मई 2023 से शुरू होगी. 

BMW XM इंजन और पावर

BMW XM में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 653 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इंजन से पावर चारों व्हील को जाती है. दिलचस्प बात यह है की इसमें प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है, जिसकी बैटरी पैक क्षमता 25.7 kWh है. 

WhatsApp Group Join Now

BMW XM बिना पेट्रोल भी चलेगी

इस कार को आप प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर 88 किमी. तक चलाया जा सकता है. बैटरी को 7.4 kW एसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. यह एसयूवी 4.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. गाड़ी की टॉप स्पीड 140Kmph की है. 

इस लक्ज़री एसयूवी में गोल्ड एक्सेंट के साथ बड़ा किडनी ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, और वर्टिकल स्टाइल एग्जॉस्ट मिलते हैं. इसमें 23 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का टचस्क्रीन, ADAS टेक्नोलॉजी, एंबिएंट लाइटिंग, चार-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है.

इसे भी पढ़े: Bajaj Pulsar के फैन्स को मिला झटका! पल्सर हो रही है इस कारण से बंद, जानें क्या है कारण

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story