Brezza 2022: लॉन्च हुई Maruti की सबसे धांसू कार, बेहतरीन फीचर्स से लैस ये कार देगी इतना शानदार माईलेज, जानें कीमत
Maruti suzuki ने अपनी बहुप्रतिक्षित कार Brezza 2022 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बहुत ही बेहतरीन फीचर्स दिए है. जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने एक धांसू पैनॉर्मिक इलेक्ट्रिक सनरुफ दिया है. जिससे ये कंपनी की पहली सनरुफ वाली कार भी बन गई है. कंपनी ने इसमें स्मार्ट हाईब्रिड का ऑप्शन भी दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार को अब सिर्फ Brezza के नाम से जाना जाएगा. कंपनी ने इसके आगे से Vitara को हटा दिया है. कंपनी ने इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 7.99 से लेकर 13.96 लाख रुपए तक रखी है.
इतने धांसू फीचर्स से हो गई लैस ये नई Brezza 2022
आपको बता दें कि कंपनी द्वारा नई Brezza में K15C इंजन मिलने वाला है. यही इंजन पहले फेसलिफ़्टेड Ertiga और XL6 में भी दिया गया है. यह माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा. इसका यह इंजन 103 ps का पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होने वाला है. खबर के अनुसार ब्रेजा के कुल 10 वेरिएंट होने वाले है.
नई Maruti Suzuki Brezza में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा मिलने वाला है. इसके होने से इस एसयूवी की कीमत पहले के मुकाबले बढ़ने वाली है. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलने वाला है. यह देश में कंपनी की पहली कार होगी जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने मिलेगा. इसमें हेड अप डिस्प्ले मिलेगा जो इससे पहले पहले नई बलेनो में भी दी गई है.
इसके अलावा Maruti Suzuki ने नई Brezza पहले से ज्यादा सेफ होने वाली है. इसमें कई सेफ्टी फीचर्स मिलने वाली है. कार में छह एयरबैग के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है. जिसमें ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से अधिक एडवांस कार कनेक्टेड फीचर्स दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 600 से भी ज्यादा की रेंज में आ गई ये शानदार Electric Car, किया और टाटा मोटर्स के छूटे पसीने, अभी जानें इतनी है कीमत