बेहतर माइलेज और कम बजट में घर लाएं Bajaj की CT 110X बाइक, जानें खासियत

 
बेहतर माइलेज और कम बजट में घर लाएं Bajaj की CT 110X बाइक, जानें खासियत

Bike Lauch: Bajaj अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी बाइक लेकर आया जो कि आपके बजट में भी है और देखने में धांसू भी है. बजाज ऑटो ने बृहस्पतिवार को CT 110X बाइक को बाजार में लांच कर दिया है. यह बाइक कई मोटरसाइकिलों को टक्कर देने वाली है क्योंकि इस बाइक का माइलेज भी जबरदस्त है. आइए बताते हैं कि इस बाइक की कीमत और खासियत...

Bajaj की CT110X में रियर कैरियर सात किलो तक का वजन उठा सकता है. इसके अलावा इसमें आपको डुअल टेक्चर और डुअल स्टिच फीनिश सीट, सेमी नॉबी टायर, सेमी डबल क्रेडल फ्रेम लगाया गया है. सुरक्षा और आराम के लिए CT110X बाइक में मोटो क्रैश गार्ड्स और मोल्डेड फुटहोल्ड्स भी दिए गए हैं. जिससे लोगों को परेशानी न हो.

WhatsApp Group Join Now

CT 110X की कीमत है मात्र 55,494 रुपये

वही CT 110X में 115cc का DTS-i इंजन ग्राहकों को दिया जा रहा है जो कि 6.33kW का मैक्सिमम पावर देता है. ये पावर 7,500 rpm पर देता है वहीं 5,000 rpm पर गाड़ी 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. वहीं लोगों की सुविधा को देखते हुए इस बाइक में सेमी नॉबी टायर और 170mm का ग्राउंड क्लियरंस भी दिया गया है. इस बाइक की कीमत 55,494 रुपए रखी गई है.

आपको बता दें कि बजाज अपने ग्राहकों की मांग को देखते हुए नई बाइक को मैदान में उतारता है. इस समय लोगों को कम बजट में और अच्छा माइलेज देने वाली बाइक ही लोगों को पसंद आ रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को लांच किया गया है.

ये भी पढ़ें: Audi Q4 100 Kph की स्पीड तय करने में लेती है 6.2 सेकेंड, जानें इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत

Tags

Share this story