Maruti Suzuki की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी गाड़ियों के बारे में जिसपर कंपनी आजकल बंपर ऑफर दे रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अपनी बेहतरीन कार्स पर बेहतरीन ऑफर दे रही हैं जिसको खरीदकर आप भी हजारों रुपए बचा सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन गाड़ियों पर विचार कर सकते हैं.
ऐसें करें Maruti Suzuki की इन गाड़ियों को अपने नाम
आपको बता दें कि Maruti Suzuki S Presso मैनुअल वैरिएंट पर कंपनी करीब 56,000 रुपए का ऑफर दे रही है. कंपनी के ऑफर के तहत एस प्रेसो कार खरीदने पर 35,000 रुपए की नकद छूट, 6,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. वहीं, एस प्रेसो के एएमटी वैरिएंट पर कुल 46,000 रुपए की छूट मिल रही है.

Maruti Suzuki Celerio
इसके बाद मारुति सुजुकी सेलेरियो के मिड-स्पेक VXi मैनुअल वैरिएंट पर कुल 56,000 रुपए की छूट मिल रही है. कार पर मिलने वाले बेनिफ्ट्स में 6,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 35,000 रुपए की नकद छूट शामिल हैं. इसके अलावा, सेलेरियो के LXi, ZXi और ZXi+ मैनुअल वैरिएंट पर 41,000 रुपए की छूट दी जा रही है. इसमें 20,000 रुपये का नकद छूट, 6,000 रुपए के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है. दूसरी ओर, हैचबैक के एएमटी वैरिएंट पर कुल मिलाकर 21,000 रुपए की छूट मिलती है. जबकि इसके सीएनजी मॉडल पर कुल 25,000 रुपए की छूट दी जा रही है.

Dzire

इसके बाद अब Maruti Dzire पर भी कंपनी शानदार ऑफर दे रही है. सेडान के एएमटी वैरिएंट पर कुल 32,000 रुपए के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो मारुति सुजुकी की इन गाड़ियों पर आप विचार कर सकते हैं. साथ ही इन गाड़ियों को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये गाड़ी देगी जबरदस्त माईलेज, महज इतनी सी कीमत में हुई लॉन्च
Don’t Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट