Car Sales: इन दो बेहतरीन गाड़ियों ने Toyota की कर दी मौज, 2022 में धड़ले में हुई बिक्री,जानें डिटेल्स

 
Car Sales: इन दो बेहतरीन गाड़ियों ने Toyota की कर दी मौज, 2022 में धड़ले में हुई बिक्री,जानें डिटेल्स

Toyota Cars in India: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने दिसंबर 2022 और पूरे साल में हुई अपनी गाड़ी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. टोयोटा के लिए साल 2022 इतना शानदार रहा कि कंपनी ने पिछले 10 सालों की सबसे ज्यादा बिक्री कर डाली. इससे पहले कंपनी ने साल 2012 में रिकॉर्ड बनाया था, जब कंपनी ने 172,241 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी. टोयोटा ने रविवार को घोषणा की कि उसने 2022 में इंडिया में यात्री गाड़ियों की कुल 160,357 यूनिट्स बेचीं, जो 2021 में बेची गई 130,768 यूनिट्स की तुलना में 23 फीसदी की ग्रोथ है. कार ब्रांड ने यह भी कहा कि दिसंबर 2022 में उसकी 10,421 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि दिसंबर 2021 में 10,834 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

इन दो कारों ने मचाया धमाल

टोयोटा ने साल 2022 में मिली इस सफलता के लिए इस साल लॉन्च हुई Urban Cruiser Hyryder और Innova Hycross जैसे नए प्रोडक्ट को श्रेय दिया है. कार ब्रांड ने दावा किया कि इन दोनों एसयूवी को उपभोक्ताओं से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी ने यह भी दावा किया कि फॉर्च्यूनर, लेजेंडर, कैमरी और वेलफायर जैसे अन्य मॉडल अपने-अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में सेल्स और स्ट्रैटजिक मार्केटिंग के एसोसिएट प्रेसिडेंट अतुल सूद ने कहा कि नए प्रोडक्ट लॉन्च और बिक्री प्रदर्शन दोनों के लिहाज से वाहन निर्माता के लिए वर्ष 2022 जबरदस्त रहा. "हमने अर्बन क्रूजर हाईराइडर और इनोवा हाईक्रॉस जैसे शानदार मॉडल पेश किए और दोनों मॉडलों को हमारे ग्राहकों द्वारा बहुत अच्छी तरह से सराहा गया." उन्होंने आगे कहा कि इस साल की शुरुआत में हमारे कुछ अन्य लॉन्च, जैसे नई ग्लैंजा भी बहुत अच्छा कर रही है."

आगामी ऑटो एक्सपो 2023 में जापानी ऑटोमोबाइल ब्रांड की भागीदारी के बारे में बोलते हुए, सूद ने कहा कि कंपनी बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिफिकेशन स्पेस और फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी में टोयोटा की पेशकशों के बारे में और अधिक चर्चा करने की उम्मीद कर रही है. वह नए साल में बिक्री की गति को जारी रखने के लिए भी आशान्वित है.

इसे भी पढ़े: Car Insurance लेते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना मिल सकता हैं आपको धोका!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story