5 लाख रुपये से कम में मिल सकती है Ertiga और Baleno जैसी कारें, EMI ओर डाउन पेमेंट का ऑप्शन भी

 
5 लाख रुपये से कम में मिल सकती है Ertiga और Baleno जैसी कारें, EMI ओर डाउन पेमेंट का ऑप्शन भी

नौकरी करने वाले लोग हों या फिर बिज़नेस करने वाली फैमिली, हर कोई ज़िन्दगी में एक पड़ाव में आकर कार का मालिक बनना अवश्य चाहता है. लेकिन कोरोना महामारी ओर बढ़ती महंगाई ने इस सपने को भी मुश्किल कर दिया है लेकिन ऐसे हालात में लोगों के लिए राहत का जरिया बनकर सामने आई है सेकंड हैंड कारों की मार्किट (Second Hand Cars Market). इसने बीते सालों में शानदार ग्रोथ दर्ज की है क्योंकि लोगों के पास सस्ते प्राइस रेंज में अपनी मनचाही कारों को खरीदने का सिलेक्शन पॉइंट है.

यदि आपका भी सामना है अपनी पसंद की कार खरीदने का तो हम आपके लिए एक दमदार ऑप्शन लेकर आए हैं. आप बेहद आम बजट में Maruti Ertiga जैसी 7-सीटर और Baleno प्रीमियम हैचबैक कार मॉडल्स को खरीद सकते हैं.

सबसे पहले तो आपको बता दें कि यह कार ऑफर केवल पॉपुलर कार बाइंग वेबसाइट Cars 24 पर प्रमुख रूप से उपलब्ध हैं. यहाँ दी गई सारी जानकारी इसी वेबसाइट से संकलित और आधारित है.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Baleno Offer

Maruti Suzuki ने बीते दिनों ही ही मार्किट में अपनी प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno कार के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. हालांकि नए अपडेटेड फीचर्स के चलते इस कार की कीमत पहले से भी उंची हो गई है. लेकिन अच्छी बात यह है कि Cars 24 पर ये कार सस्ती कीमत पर उपलब्ध है.

वेबसाइट पर दी गई इनफार्मेशन के अनुसार ये कार साल 2016 का पेट्रोल वेरिएंट है और ये कार महज 17,551 किलोमीटर ही चली है और निश्चित तौर पर इसके मीटर रीडिंग को रिसेट किया गया है.

मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ 1.2 लीटर K12 पेट्रोल इंजन से पॉवर्ड इस कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है. इस कार को इसके पहले मालिक (फर्स्ट ऑनर) द्वारा बेचा जा रहा है.

ब्लू कलर की ये कार देखने में बेहद सुंदर लग रही है और विशेष बात ये है कि इसे आप आसान किस्तों पर भी घर ला सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 11,456 रुपये की EMI देनी होगी. इसकी कीमत 4,97,499 लाख रुपये फिक्स की गई है.

Maruti WagonR Offer

Maruti Suzuki की 'टॉल ब्वॉय' के नाम से मशहूर वाली WagonR कंपनी की ऑल टाइम बेस्ट कारों में से एक है. ये कार भी इस वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2014 का मॉडल है और अब तक ये कार 40,156 किलोमीटर तक चल चुकी है.

इस कार को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. व्हाइट कलर पेंट स्कीम से सजाई गई इस कार की कंडिशन काफी बेहतर है.

कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. इस कार की कोई एक्सीडेंटल हिस्ट्री नहीं है और इसके साथ थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी मिल रहा है जो कि 2023 तक वैलिड है.

डीएल रजिस्ट्रेशन वाली इस कार की कीमत 3,42,699 रुपये तय की गई है. इसके अलावा कस्टमर इसे बिना डाउन पेमेंट के फाइनेंस भी करवा सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें हर महीने 7,931 रुपये की मासिक EMI देनी होगी.

Maruti Ertiga Offer

मल्टी पर्पज कार सेगमेंट Maruti Ertiga से बड़ा नाम किसी का नहीं है . ये कार बाजार में अपने स्पेशल और पावरफुल 7 सीटर लेआउट के साथ ही कंपनी फिटेड CNG किट के साथ भी सेल के लिए अवेलबल है.

इसके सेकेंड हैंड मॉडल को वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है. Cars 24 पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार थर्ड ऑनर की है. अब तक ये कार 1,19,146 किलोमीटर तक चल चुकी है. डीजल इंजन से लैस ये MPV कार साल 2013 की मॉडल है.

यह DL-3C रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ पेश हुई है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आगामी 2023 तक के लिए वैलिड है और इसकी कीमत 4,69,199 रुपये तय की गई है. कस्टमर्स इस कार को जीरो डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करवा सकते हैं और इसके लिए उन्हें हर महीने 10,812 रुपये की EMI देनी होगी. इस कार का एक्सटीरियर मैरून कलर का है और कार के इंटीरियर को डुअल-टोन बीज कलर है. देखने में कार का ओवरऑल टोन काफी स्ट्रांग है.

यह भी पढ़ें : New Traffic Rules 2022: हो जाएं सावधान! अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा भारी-भरकम जुर्माना

Tags

Share this story