Celebrity Buying Thar: रवीना टंडन के थार खरीदने पर आनंद महिंद्रा ने क्या कह दिया? एक्ट्रेस ने भी दिया करारा जवाब!

 
Celebrity Buying Thar: रवीना टंडन के थार खरीदने पर आनंद महिंद्रा ने क्या कह दिया? एक्ट्रेस ने भी दिया करारा जवाब!

Celebrity Buying Thar: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन जल्द ही महिंद्रा कंपनी की 'Thar' खरीद सकती हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहना वाली एक्ट्रेस का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रवीना क्लब महिंद्रा के बारे में बताती हैं। वीडियो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट करते हुए कुछ कहा है। रवीना टंडन थार खरीद रही हैं।

रवीना टंडन खरीद रही हैं 'थार'

विज्ञापन में आप रवीना टंडन को क्लब महिंद्रा में मेंबरशिप लेने की बात करते देखे होंगे। उस वीडियो को आनंद महिंदा ने ट्वीट किया है। उसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे ये मानते हुए शर्म आ रही है कि मैंने भी हमारे 10 प्रतिशत से ज्यादा रिजॉर्ट नहीं घूमे। मगर रवीना टंडन आपने मुझे मना लिया है और अब मैं बैग पैक कर रहा हूं।' इसके जवाब में एक्ट्रेस ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'सर मैं भी मेंबर बन रही हूं। एक नई थार भी खरीद रही हूं। मैंने जीप को चलाकर ही ड्राइविंग सीखी। मेरे कॉलेज की पहली गाड़ी भी जीप ही थी। अब मैं इसे आगे बढ़ा रही हूं।'

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/anandmahindra/status/1564164212980457478?s=20&t=HXNWACiIEO3fqvaE9deqYA

सोशल मीडिया पर रवीना टंडन बहुत एक्टिव रहती हैं। रवीना अक्सर अपने लुक्स के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में रवीना व्हाइट एंड पिंक कलर का फ्यूजन को लेकर चर्चा में थीं। रवीना अपनी टीम के साथ मध्य प्रदेश के पेंच फॉरेस्ट छुट्टियां मनाने गईं। रवीना ने यहां सफारी पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की है। उन्होंने एक तेंदुए की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki लॉन्च करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, जबरदस्त रेंज के साथ कीमत होगी ऑल्टो से भी कम, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story