Cheapest Hatchback Cars: ये है भारत की सबसे सस्ती हैचबैक कारें, जो हैं दमदार फीचर्स से लैस
अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं और आपकी फैमिली भी छोटी है तो Hatchback Car आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. अगर आपका सिटी में ज्यादा आना जाना रहता है या आपके ऑफिस और घर के आसपास पार्किंग की सुविधा नहीं है तो ऐसे में Hatchback Car एक परफेक्ट ऑप्शन है. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में आपको हर एक सेगमेंट में बढिया से बढिया कार देखने को मिल जाएगी. लेकिन जब Hatchback कारों की बात आती है तो काफी कन्फ्यूजन पैदा हो जाता है कि कौनसी गाङी खरीदें. क्योंकि मार्केट में काफी सारे ऑप्शन उपलब्ध है जिसमें से एक बढिया Hatchback का चुनाव करना काफी मुश्किल होता है. आज हम आपको उन कारों के बारे में बताएंगे जो किफायती भी है, जिनका मेंटेनेंस भी लो है और जो शानदार फीचर्स के साथ आती है. आइए आपको बताते हैं देश की सस्ती Hatchback कारों के बारे में और जानते कौनसी आपके लिए बेस्ट रहेगी.
Tata Tiago:
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors भी Hatchback सेगमेंट में अपना दबदबा रखती है. Tata Tiago एक प्रसिद्ध Hatchback कार है. यह अपने सेगमेंट में आने वाली बाकि कारों के मुकाबले सबसे सुरक्षित कार है. बता दें कि, ग्लोबल NCAP से Tiago को 4 स्टार रेटिंग मिली है. यह इस बात का पक्का प्रमाण है कि Tata Tiago एक सुरक्षित Hatchback कार है. गाङी के इंजन की बात करें तो, Tata Tiago में 1.2-लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 84bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Tata Tiago के बाकि फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही Tiago में 15 इंच के अलॉय व्हील्स, रियर डिफॉगर और कार Harman का 8 स्पीकर सिस्टम दिया गया है. यह एक फुली फीचर लोडेड कार तो है ही, साथ ही इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. अगर कीमत की बात करें तो Tata Tiago की एक्स-शोरूम कीमत 4,99 लाख रूपये से शुरू होती है.
Maruti Suzuki Alto:
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी भी Hatchback सेगमेंट में काफी समय से सक्रिय हैं. Maruti की Alto सबसे सस्ती Hatchback कार है. यह देश की एक ऐसी कार है जो बेहतरीन माइलेज देती है और बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. Maruti Suzuki Alto में आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है और कंपनी का दावा है कि Alto CNG पर 32 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है. इंजन की बात करें तो, Alto में 796cc का 3 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 47.3 Hp की मैक्सिमम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Maruti की ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. अगर कीमत की बात करें तो, Alto की एक्स-शोरूम कीमत 2,99,800 रूपये है.
Renault Kwid:
आपको बता दें कि यह Renault की एंट्री लेवल Hatchback कार है जो फुल फीचर लोडेड है. यह छोटी फैमिली के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. अगर आप भारी ट्राफिक में ज्यादा आते-जाते रहते हैं या आपके घर या ऑफिस के आसपास छोटी-छोटी गलियां है तो Renault Kwid आपके लिए बेस्ट रहेगी. इंजन की बात करें तो, Renault Kwid में 1.0-लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68 Hp की मैक्सिमम पावर और 91Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो Kwid प्रति लीटर 21-22 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. कीमत की बात करें तो Renault Kwid की एक्स-शोरूम कीमत 3.32 लाख रुपये है.
यह भी पढें: कार का Mileage कैसे बढाएं? जानिए ये जरूरी टिप्स, हमेशा काम आएगी