Citroen C3 Aircross पर मिल रहा जबरदस्त डिस्कॉउंट, जानें फुल डिटेल्स

 
Citroen 	C3 Aircross

Citroen C3 Aircross: फ्रांस कार निर्माता कंपनी सीट्रोएन (Citroen) ने कुछ समय पहले अपनी चर्चित कार Citroen C3 Aircross को मार्केट में लॉन्च किया था. इस कार को देश में काफी पसंद भी किया जा रहा है. वहीं इसमें आपको दमदार इंजन के साथ ही जोरदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. अब देश में त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के डिस्कॉउंट ऑफर्स प्रदान कर रही है. इसी कड़ी में सीट्रोएन भी अपनी सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) पर लोगों को करीब 55 हजार रुपए का डिस्कॉउंट प्रदान कर रही है.

Citroen C3 Aircross Discount

आपको बता दें कि सीट्रोएन इस फेस्टिव सीजन के दौरान लोगों को इस कार पर 55 हजार रुपए की छूट प्रदान कर रही है. वहीं सी3 एयरक्रॉस 5 सीटर और 5 सीटर लेआउट के साथ बाजार में उपलब्ध है. इस डिस्कॉउंट में कॉर्पोरेट बोनस, कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर शामिल है. इस डिस्कॉउंट का लाभ उठाने के लिए आपको कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा.

WhatsApp Group Join Now

Citroen C3 Aircross Engine

सीट्रोएन ने अपनी C3 एयरक्रॉस में एक ही पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. इसमें एक 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 109 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 190 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. माईलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार ये कार आपको करीब 18.5 किमी प्रति लीटर का ARAI प्रमाणित माइलेज प्रदान करती है.

Citroen C3 Aircross Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो सीट्रोएन ने अपनी इस कार में पॉवर स्टीयरिंग, फ्रंट पॉवर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एसी, डुअल एयरबैग, अलॉय व्हील्स, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, सीट बेल्ट अलार्म, 45 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, 444 लीटर का बूट स्पेस जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं.

Citroen C3 Aircross Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीट्रोएन ने अपनी Citroen C3 Aircross के 5 सीटर वैरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए रखी गई है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.41 लाख रुपए तय की गई है. वहीं इसके 7 सीटर वैरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 12.76 लाख रुपए तय की गई है.

 

यह भी पढ़ेंUpcoming Kia SUV जल्द भारत में दस्तक देंगी किआ की नई गाड़ियां, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

 

Tags

Share this story