Upcoming Kia SUV: जल्द भारत में दस्तक देंगी किआ की नई गाड़ियां, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
Upcoming Kia SUV: कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया (Kia India) जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी कई गाड़ियों को लॉन्च करने वाली हैं. इन गाड़ियों में आपको इलेक्ट्रिक कार भी देखने को मिल सकती है. वहीं इनमें कंपनी कई एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराएगी. जानकारी के मुताबिक किआ इंडिया जल्द ही अपनी नई किआ कार्निवल (Kia Carnival), सोनेट फेसलिफ्ट (Sonet Facelift) और नई किआ ईवी9 (Kia EV9) को बाजार में उतार सकती है. वहीं इन गाड़ियों में आपको नया डिजाइन भी देखने को मिलेगा जो लोगों को आकर्षित करने में सक्षम होगा.
Upcoming Kia SUV Kia Sonet Facelift
आपको बता दें कि किआ इंडिया जल्द ही अपनी नई सोनेट फेसलिफ्ट को बाजार में लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार इस कार को कंपनी 2024 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इस कार में आपको कई अपडेट्स देखने को मिलेंगे. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. साथ ही इस कार में आपको नया डिजाइन भी देखने को मिलेगा.
फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS, 6 एयरबैग, वीएसएम, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी और एचएसएम जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसमें टीपीएमएस और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी देखने को मिल जाएगा. माना जा रहा है कि कार में कंपनी डुअल-स्क्रीन सेटअप प्रदान करा सकती है जिसमें एक इंफोटेनमेंट डिस्प्ले होगा तो वहीं दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दिया जाएगा. कार में 360 डिग्री कैमरा सिस्टम भी दिए जाने की संभावना है.
- दो टचस्क्रीन
- एयरबैग
- 360 डिग्री कैमरा
- सनरूफ
- एबीएस के साथ ईबीडी
- रियर पार्किंग सेंसर कैमरा
- एडीएएस
- इलेक्ट्रॉनिक इस्टैबिलिटी प्रोग्राम
- 10 से 12 लाख रुपए एक्स शोरूम (अनुमानित)
Kia Carnival
इसके बाद किआ इंडिया जल्द ही अपनी नई किआ कार्निवल को भी मार्केट में लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि ये कंपनी की फोर्थ जेनरेशन कार्निवल हो सकती है. वहीं इसमें एक नई क्रोम जड़ी ग्रिल और एक नया क्लीनर बम्पर दिया जा सकता है. साथ ही इसमें एक फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम स्किड प्लेट भी दिया जाएगा. इस कार का फ्रंट लुक भी नए डिजाइन के साथ आ सकता है.
इसके अलावा इस कार में कनेक्टेड एलईडी लाइट, एल-आकार के हेडलैंप और टेललैंप, डुअल सनरूफ सेटअप, ADAS, कॉलिशन मेटिगेशन एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई धांसू फीचर्स प्रदान कराए जाएंगे.
- 2.2-लीटर स्मार्टस्ट्रीम टर्बो डीजल इंजन
- 199bhp पॉवर
- 440 Nm का टॉर्क
- डुअल एयरबैग
- एडीएएस
- कॉलिशन मेटिगेशन एसिस्ट
- क्रूज कंट्रोल
- लेन एंड हाई बीम असिस्ट
- एल-आकार के हेडलैंप और टेललैंप
- 25 से 30 लाख रुपए एक्स शोरूम (अनुमानित)
Kia EV9 Electric
इसके बाद किआ इंडिया जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार भी बाजार में उतार सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी 2024 के मध्य तक अपनी नई ईवी 9 इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में पेश कर सकती है. इस कार को कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था. वहीं इसे कंपनी 3-रो एसयूवी वेरिएंट के डिजाइन के साथ उतार सकती है. इस कार को कंपनी ने इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है.
इसके अलावा इस कार में 76.1kWh और एक 99.8kWh जैसे दो बैटरी ऑप्शन्स दिए जा सकते हैं. साथ ही इसमें रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के RWD लॉन्ग रेंज मॉडल में 150kW और 350Nm का आऊटपुट मिल जाएगा. वहीं दूसरी ओर इसके AWD वेरिएंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए जाएंगे जो 283 किलोवॉट और 600 एनएम का आऊटपुट प्रदान करेंगे. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी की ये कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 541 किमी की रेंज प्रदान करेगी.
- डुअल बैटरी पैक वैरिएंट्स
- 541 किमी रेंज
- डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप
- एडीएएस
- एयरबैग
- इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम
- एबीएस के साथ ईबीडी
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
- फॉस्ट चार्जिंग सेटअप
- सनरूफ
- 65 लाख रुपए एक्स शोरूम (अनुमानित)