Citroen C3 SUV जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानिए जबरदस्त फीचर्स और इंजन की खासियत
फ्रांस की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen जल्द ही अपनी नई Sub-Compact SUV को भारत में लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी Citroen C3 SUV को सितंबर में इस SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. बता दें कि Citroen C3 SUV का 16 सितंबर को ग्लोबल डेब्यू होगा और इसे यूरोप और अमेरिका में अनवील किया जाएगा.
कंपनी ने Citroen C3 के लॉन्च को लेकर मीडिया को इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं और माना जा रहा है कि इस Sub-Compact SUV को 16 सितंबर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. बता दें कि कंपनी ने इसी साल के शुरुआत में Citroen C5 Aircross SUV को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने बताया है कि Citroen C3 का उत्पादन भारत में किया जाएगा और अगर बिक्री की बात करें तो, इस SUV की बिक्री 2022 में भारत में शुरू कर दी जाएगी. कंपनी का कहना कि इस SUV का इसी साल दिसंबर में उत्पादन शुरू किया जाएगा और कंपनी हर महीने 2,750 यूनिट और हर साल 33,000 यूनिट का उत्पादन किया जाएगा.
फीचर्स और इंजन
कंपनी इस नई SUV को शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च करेगी. उम्मीद है कि Citroen इस SUV को भारतीय ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अच्छे फीचर्स ऑफर कर सकती है. Citroen C3 में ऑटोमोबाइल क्लाइमेंट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दे सकती हैं साथ ही कंपनी इस SUV में एक अच्छा टचस्क्रीन इंनफोटेंनमेंट सिस्टम दे सकती है.
इंजन की बात करें तो, Citroen C3 SUV में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इस इंजन में 5-स्पीड Manual गियरबॉक्स और DCT-Automatic ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. उम्मीद करते हैं कि कंपनी इसमें डिजल इंजन भी दे सकती है लेकिन फिलहाल इसकी कोई संभावना नहीं है.
लुक और डिजाइन
Citroen C3 SUV का लुक और डिजाइन Citroen C5 Aircross के जैसा देखने को मिल सकता है. इस साल के शुरुआत में इस SUV का डिजाइन भी हुआ था. लीक इमेज को देखकर कहें तो, इस कार में डुअल-लेयर हैडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड, फ्लैट बोनट और कंपनी की पारंपरिक ग्रिल देखने को मिलेगी. इस Sub-Compact SUV में रूफ रेल, डुअल-टोन डायमंड कट अलॉय व्हील और ब्लैक आउट पिलर जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है. बाकि जानकारी तो इसके लॉन्च पर ही मिलेगी.
कीमत
कीमत की बात करें तो, उम्मीद है कि Citroen C3 SUV को भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. भारत में इस SUV का मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon, Kia Sonet, Mahindra XUV300 और Maruti Vitara Brezza से होने वाला है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि, कंपनी इसे किस कीमत पर और किन फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी.
ये भी पढ़ें: इस कंपनी ने मोटरसाइकिलों से बनाया दुनिया का सबसे बड़ा ‘Logo’, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में आया नाम