CNG Cars: मंहगे ईंधन से पाएं छुटकारा, इन सीएनजी गाड़ियों से फैमली संग उठाएं लंबे सफर का मजा, कीमत भी है बेहद कम

 
CNG Cars: मंहगे ईंधन से पाएं छुटकारा, इन सीएनजी गाड़ियों से फैमली संग उठाएं लंबे सफर का मजा, कीमत भी है बेहद कम

CNG Cars: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार सीएनजी कार्स के बारे में जिसे आप बेहद ही सस्ती कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि आजकल देश में मंहगे ईंधन के चलते कई लोग गाड़ियों को बड़ी सोच समझ कर खरीदते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये सीएनजी गाड़ियां आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन माईलेज भी देखने को मिल जाता है.

CNG Cars

आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Tata Motors की हालही में लॉन्च हुई Tata Tiago iCNG का जिसमें कंपनी ने बेहतरीन माईलेज उपलब्ध कराया है. इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 86 PS का अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now
CNG Cars: मंहगे ईंधन से पाएं छुटकारा, इन सीएनजी गाड़ियों से फैमली संग उठाएं लंबे सफर का मजा, कीमत भी है बेहद कम
Image Credit- Tata Motors

सीएनजी मोड पर चलने पर, कार का पावर 73 PS और टॉर्क आउटपुट 95 Nm तक कम हो जाता है. Tata Tiago iCNG 26.49 किमी प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 6.35 लाख रुपए रखी है. साथ ही इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 7.90 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

Hyundai Aura

CNG Cars: मंहगे ईंधन से पाएं छुटकारा, इन सीएनजी गाड़ियों से फैमली संग उठाएं लंबे सफर का मजा, कीमत भी है बेहद कम
Image Credit- Hyundai

अब दूसरे नंबर पर Hyundai की ये धांसू कार मौजूद हैं जिसे लोगों से खूब प्यार मिला है. इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 83 PS का अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सीएनजी मोड पर ये कार आपको करीब 24 किमी का माईलेज देने में सक्षम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 7.87 लाख रुपए रखी है.

Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार में से एक रही है. मारुति स्विफ्ट के सीएनजी वर्जन में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, डुअलजेट इंजन मिलता है. यह इंजन 89 PS का अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सीएनजी मोड पर चलते समय, कार का पावर उत्पादन 77.49 PS और 98.5 Nm तक कम हो जाता है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 30.90 किमी प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है. इस सीएनजी कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 7.77 लाख रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: Tata CNG Car सर्दियों में निकल जाएं लम्बे टूर पर, टाटा मोटर्स की तगड़े माईलेज वाली कार नहीं होेने देगी जेब ढीली

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story