Contino Galactic: टाटा की इस साइकिल को देख रह जाएंगे दंग, मिलती है मैग्नीशियम बॉडी, जानें डिटेल्स

 
Contino Galactic

Contino Galactic: देश में कई सारी साइकिल उपलब्ध हैं जिन्हें भारतीय नागरिक खूब पसंद करते हैं. लेकिन हालही में एक ऐसी साइकिल मार्केट में आ गई है जिसका फ्रेम मैग्नीशियम से तैयार किया गया है. दरअसल टाटा (Tata) की Contino Galactic में कंपनी ने 8 मॉडल्स को पेश किया है. इसमें बीएमएक्स, माउंटेन बाइक, फैट बाइकस मौजूद हैं. इतना ही नहीं ये साइकिल खासतौर पर शहर के प्रतिदिन कार्य के लिए तैयार की गई है.

Contino Galactic Features

आपको बता दें कि ज्यादातर साइकिल में एल्युमीनियम फ्रेम्स दिए जाते हैं लेकिन यह पहली साइकिल है जिसमें कंपनी ने मैग्नीशियम फ्रेम का प्रयोग किया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें वाइब्रेशन को सहन करने के लिए ज्यादा क्षमता प्रदान कराई है. इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें कंपनी ने डुअल डिस्क ब्रेक के अलावा रियर और फ्रंट में डेरलेयर प्रदान कराए हैं. इतना ही नहीं इसमें लॉक इन आउट वाला फ्रंट सस्पेंशन भी मौजूद है. इसके साथ ही इस साइकिल में आपको 21 तरह की स्पीड देखने को मिल जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

Contino Galactic Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Tata Stryder Contino Galactic साइकिल की कीमत 27896 रुपए रखी है. वहीं इसे कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस साइकिल को आप मिलिट्री ग्रीन और ग्रे कलर जैसे रंगों में खरीद सकते हैं. हालांकि बाकी अन्य मॉडल्स की कीमत 19526 रुपए रखी गई है. कंपनी के अनुसार इस साइकिल को देश साइकिल चलाना पसंद करने वाले लोगों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई साइकिल खरीदना चाहते हैं तो टाटा की ये नई साइकिल आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

 

यह भी पढ़ेंCitroen C3 Aircross 7 सीटर लेआउट में धूम मचाएगी ये नई एमपीवी, Maruti Suzuki Ertiga को देगी पटकनी

Tags

Share this story