504 किमी की रेंज के साथ देश की पहली लग्जरी electric car हुई लॉन्च, फीचर्स और लुक्स के आप भी हो जाएंगे कायल
भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मार्केट में एक बेहद ही धांसू electric car लॉन्च हो गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश की पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार Pravaig ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Defy को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने करीब 504 किमी की धांसू रेंज भी उपलब्ध कराई है.
Pravaig electric car
आपको बता दें कि Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV का परफॉर्मेंस क्रेडेंशियल्स काफी दमदार है. नई Pravaig इलेक्ट्रिक SUV के पावरट्रेन सिस्टम में 90.2kWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. यह सेटअप 402 bhp का पावर और 620 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है. यह पावर आउटपुट के मामले में वोल्वो XC40 रिचार्ज, किआ EV6 और ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी की लगभग बराबरी करती है. यह AWD ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ आती है.
Range
कंपनी का दावा है कि यह ईवी एक बार फुल चार्ज करने पर 504 किलोमीटर की रेंज देगी. जो इसे भारत में सबसे लंबी रेंज वाली ईवी में से एक बनाता है. Defy EV सिर्फ 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. निर्माता का कहना है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी 210 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है. फास्ट चार्जर के जरिए एसयूवी के बैटरी पैक को 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. Pravaig का यह भी दावा है कि कार की बैटरी 250,000 किमी तक चलने में सक्षम है.
Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार कार में काफी शानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको काफी स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. आपको बता दें कि इस कार को कई रंगों में भी उतारा गया है. इन रंगों में एम्परर पर्पल, हल्दी येलो, मून ग्रे, शनि ब्लैक, हिंडिगो, बोर्डो, 5.56 ग्रीन, लिथियम, वर्मिलियन रेड, काजीरंगा ग्रीन और सियाचिन ब्लू जैसे रंग शामिल हैं.कार का डिजाइन मस्कुलर और शार्प दिखता है. कार में डेविएलेट साउंड सिस्टम, 15.6 इंच का डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, एयर फिल्टर और अल्ट्रा-फास्ट मीडिया स्ट्रीमिंग है.
यह भी पढ़ें: 5 सेकैंड में 100 कि रफ्तार पकड़ने वाली electric car जल्द देगी मार्केट में दस्तक, कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट