Cyber Attack : कार कंपनियों में बना डर का माहोल! इस कंपनी पर हुआ साइबर अटैक, जानें पूरी डिटेल्स

 
Cyber Attack : कार कंपनियों में बना डर का माहोल! इस कंपनी पर हुआ साइबर अटैक, जानें पूरी डिटेल्स

दुनिया भर में कार निर्माता कंपनियों पर साइबर अटैक के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर हमलावरों ने हाल ही में चीन की कार निर्माता नियो (Nio) पर साइबर अटैक कर महत्वपूर्ण जानकारियों को चुरा लिया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि साइबर हमलावरों ने कार निर्माता के कंप्यूटर सिस्टम से सेल्स और ग्राहकों से जुड़ी जानकारियों को चुरा लिया है.

फिरौती की हुई मांग

रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि साइबर हमलावरों ने कंपनी से 2.25 मिलियन डॉलर मूल्य के बिटकॉइन की फिरौती मांगी है। हमलावरों का कहना है कि उनके पास कंपनी से जुड़ी कुछ बेहद संवेदनशील जानकारियां है.

कार कंपनियों पर साइबर अटैक का खतरा

बता दे की पिछले कुछ सालों में कई कार कंपनियों पर साइबर अटैक हो चुका है। कुछ दिन पहले ही किया इंडिया का इंस्टाग्राम अकाउंट साइबर हमलावरों ने हैक कर लिया था। इसके कुछ दिनों बाद बीएमडब्ल्यू का भी सोशल मीडिया हैंडल हैक कर लिया गया था.

WhatsApp Group Join Now

होंडा और फरारी जैसी बड़ी कार निर्माता कंपनियों पर भी साइबर हुम्ला हो चुका है। इस साल नवंबर में जर्मन टायर निर्माता कॉन्टिनेंटल के सर्वर से साइबर हमलावरों ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां उड़ा ली थी.

साल 2021 में KIA की ऑफिसियल वेबसाइट को हैक कर हमलावरों ने 20 मिलियन डॉलर की फिरौती की मांग रखी थी। निसान, रेनॉल्ट और हुंडई जैसी कंपनियां कुछ इसी तरह की साइबर अटैक झेल चुकी हैं, जिससे कंपनियों का परिचालन कुछ दिन तक बाधित रहा था.

कार कंपनियां साइबर अटैक से बचने और डेटा प्रोटेक्शन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रही हैं। इस साल दुनिया भर में साइबर अटैक के सबसे ज्यादा केस दर्ज किये गए.

इसे भी पढ़े: Hero ने उतारी 200 CC वाली दमदार Xpulse 200 4V बाइक, माइलेज और लुक में TVS की Apache भी है फेल!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story