Honda की इस धाकड़ बाइक की डिलीवरी हुई शुरु, धांसू फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ युवाओं की बनी पहली पसंद, अभी जानें कीमत
Honda ने भारतीय बाजार में हालही में अपनी एक बहुत ही बेहतरीन बाइक को लॉन्च किया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस बाइक को कंपनी ने एक शानदार स्टाइलिश लुक प्रदान कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda की नई बाइक CB300F को कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में पेश किया है. और इस बाइक को लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. साथ ही ये धांसू बाइक युवाओं की पहली पसंद बनती हुई नजर आ रही है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो इस बाइक ने केटीएम को सीधी टक्कर दी है. और अब कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक कि डिलीवरी भी शुरु कर दी है.
Honda की इस बाइक ने मचाया धमाल
आपको बता दें कि विभिन्न क्षेत्रों की मुश्किल चुनौतियों को पार करते हुए होंडा का सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल फिसलन भरी सड़कों पर भी स्थिर राइड का अनुभव देता है और उत्कृष्ट टै्रक्शन सुनिश्चित करता है.
नई Honda CB300F सुनिश्चित करती है कि राइड का हर पहलु कंट्रोल में रहे. ड्यूल चैनल एबीएस परफॉमेंस के साथ उत्कृष्ट सुरक्षा देते हैं, वहीं असिस्ट और स्लिपर क्लच राइड को आरामदायक बनाते हैं ताकि राइडर को थकान न हो. गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क शानदार कुशनिंग के साथ संचालन को आसान बनाते हैं. वहीं फ्रंट 276 एमएम और रियर 220 एमएम ब्रेक के साथ बेजोड़ ब्रेकिंग पावर राइडर के हाथों में रहती है.
6-स्पीड ट्रांसमिशन अनुकूल गियर रेशो के साथ राइड को सहज बनाते हैं, जिससे शहर में राइड के दौरान बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं रहती. इसके अलावा छठा गियर हाईवे पर राइड को रोचक बना देता है. इसका फुल एलईडी हैडलैंप और विंकर्स बेहतर विजिबिलिटी देते हैं, वहीं फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेन्ट पैनल सुनिश्चित करते हैं कि राइडर को सटीक जानकारी मिले, ताकि वे सड़क पर पैनी नजर बनाए रख सकें.
यह भी पढ़ें: देश में धमाल करने आ रही है ये शानदार Supercar, जबरदस्त फीचर्स के साथ स्पोर्टी होगा लुक, कीमत होगी इतनी