Drag Race: टाटा Harrier Vs महिन्द्रा XUV700 ड्रैग रेस, जानिए कौनसी रही सबसे आगे

 
Drag Race: टाटा Harrier Vs महिन्द्रा XUV700 ड्रैग रेस, जानिए कौनसी रही सबसे आगे

TATA Harrier Vs XUV700 के बीच एक ड्रैग रेस हुई है जिसमें यह पता चलेगा कि, मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में कौनसी गाङी सबसे आगे रहेगी. बता दें कि Harrier एक आधुनिक और प्रसिद्ध एसयूवी है जिसको भारत में काफी पसंद किया जाता है वहीं, Mahindra XUV700 भी लॉन्च के बाद से ही काफी पॉपुलर है. इस ड्रैग रेस में ये दोनों एसयूवी आमने-सामने खङी है ये दोनों ही एसयूवी डीजल ऑटोमैटिक ट्रिम के साथ खङी है आइए जानते हैं किसमें कितना है दम..

Harrier Vs XUV700 की ड्रैग रेस एक प्रसिद्ध यूट्यूबर Aayush ssm ने अपने चैनल पर शुरू की है. इस ड्रैग रेस में ये दोनों एसयूवी एक साथ दौड़ना शुरू होती है पहले कुछ समय तक दोनों गाङियां साथ-साथ चलती है 70 किमी./प्रति घंटा की स्पीड के साथ XUV700 एसयूवी Harrier से आगे निकल जाती है हालांकि, ड्रैग रेस में गाड़ी के स्टार्ट होने पर कई सारी चीजें डिपेंड करती है. दूसरे ट्रायल में दोनों ड्राइवरों की अदला-बदली होती है फिर XUV700 को रेस के लिए दोङाया जाता है और नतीजा ये निकलता है कि, XUV700 बङी ही आसानी से Harrier को पीछे छोड़ देती है. बाद वाली रेस की पूरी अवधि में Harrier सिर्फ रियल व्यू मिरर में दिखती है. XUV 700 का डीजल इंजन Harrier की तुलना में बहुत ज्यादा शक्तिशाली है.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/HLNvdAhv_lk

Harrier Vs XUV700 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Harrier में 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है जो 170PS का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक में आता है. वहीं दूसरी ओर, Mahindra XUV700 में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 185PS की पावर और 450Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. कीमत की बात करें तो TATA Harrier की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.19 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) तक जाती है. वहीं XUV700 की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 22.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है.

यह भी पढें: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mercedes Maybach S-Class, मिलेंगे लग्जरी फीचर, कीमत होश उड़ा देगी

Tags

Share this story