Driving Tips: बारिश में ड्राइविंग करते समय न करें ये लापरवाही, वरना हो सकता है हादसा
मानसून आ चुका है और देशभर में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है ऐसे में गर्मी में काफी राहत मिली है. बारिश के मौसम में गर्मी से तो राहत मिलती है लेकिन जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो काफी परेशानियों का सामना भी करना पङता है. जब बारिश के मौसम में गाङी लेकर घर से निकलते हैं तो सङ़कों पर हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि बारिश के दौरान गाड़ी चलाना काफी मुश्किल होता है.
बारिश के दौरान जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है क्योंकि तेज बारिश के दौरान गाङी चलाना काफी मुश्किल होता है इसलिए घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी में वो सभी जरूरी सामान रखें, जिसकी जरूरत हमें कभी भी पङ सकती है. आज हम आपको वो सभी जरूरी टिप्स बताएंगे जो आपको बारिश में Driving करते समय फॉलो करनी चाहिए. और यह भी की कौनसी चीजें आपको हमेशा अपने साथ रखनी चाहिए. अगर आप भी बारिश में Driving करते हैं तो आपको ये टिप्स जरूर फॉलो करनी चाहिए.
ब्रैक्स
बारिश के मौसम में गाङी चलाते समय ब्रेक्स का खास तौर ध्यान रखें. कार के ब्रैक्स की जाँच समय-समय पर करवानी चाहिए और खास तौर से बारिश के मौसम में तो ब्रैक्स की जाँच करवाना बेहद ही जरूरी है क्योंकि बरसात के मौसम में सङकें गीली हो जाती है तो ब्रैक्स भी कम लगते हैं इसलिए बारिश के मौसम में कार चलाने से पहले एक बार ब्रैक्स की जाँच जरूर करें.
गाङी के टायर
बारिश के मौसम में सङकें गिली रहती हैं जिसके कारण कार के स्लिप होने का खतरा भी काफी बढ जाता है. इसलिए बरसात में गाङी चलाने से पहले टायर का ग्रिप जरूर चैक करवा लें, अगर टायर में समस्या दिख रही है या टायर घिस गये हैं तो कार के टायर को बदल दीजिए. बारिश के मौसम में गड्ढों में भरे पानी और सङकों पर होने वाले कीचड़ के कारण पुराने टायर आपको परेशान कर सकते हैं इसलिए टायर की जाँच जरूर कर लेनी चाहिए.
कार सर्विसिंग
आमतौर पर हम कार की सर्विस कभी-कभी समय पर करवा नहीं पाते है लेकिन बारिश के मौसम में कार की सर्विस करवाना बेहद जरूरी है क्योंकि आम दिनों की तुलना में बारिश में कार के खराब होने का खतरा भी ज्यादा रहता है. इसलिए बरसात में Driving करने से पहले कार की सर्विस जरूर करवा लेनी चाहिए जिससे बारिश में कार के खराब होने का खतरा नहीं रहेगा.
जरूरी टूल्स साथ रखें
जब भी बरसात के मौसम में कार Driving करें तो आपको जरूरी टूल्स और अन्य जरूरी सामान हमेशा साथ रखना चाहिए. क्योंकि बरसात के मौसम में इनकी कभी भी जरूरत पङ सकती है. इसलिए अपनी कार में मेडिकल किट, पावर बैंक, रस्सी और USB चार्जर जरूर साथ रखें. गाङी में जरूरी टूल्स भी हमेशा साथ रखें क्योंकि अगर कार कहीं खराब हो जाए या टायर पंचर हो जाए तो इन टूल्स का साथ होना जरूरी है. अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं तो कुछ खाने-पीने का सामना भी हमेशा साथ रखना चाहिए, यह चीजें साथ रखना बहुत जरूरी है.
अगर आप बारिश में कार चलाते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें, ताकि आपको रास्ते में कोई दिक्कत ना हो. इन टिप्स को फॉलो करके आप निश्चित होकर आराम से कहीं भी आ-जा सकते हैं.
यह भी पढें: अगर आप भी चलाते हैं Automatic कार, तो भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां