Tata Safari Facelift: Mahindra XUV 700 को टक्कर देने आ गई नई सफारी फेसलिफ्ट, जानें फीचर्स और कीमत

 
Tata Safari Facelift

Tata Safari Facelift: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज अपनी बहुप्रतिक्षित कार सफारी (Safari Facelift) और हैरियर (Harrier Facelift) का फेसलिफ्ट मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको दमदार फीचर्स के साथ ही पॉवरफुल इंजन भी प्रदान कराया है. कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. आप इन दोनों गाड़ियों को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर महज 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. वहीं कंपनी ने टाटा सफरी फेसलिफ्ट को स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A और एक्म्प्लिश्ड+ जैसे 10 वैरिएंट में मार्केट में उतारा है. वहीं इसमें कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, लूनर स्लेट, ओबेरॉन ब्लैक, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट और सुपरनोवा कॉपर जैसे रंगों का भी ऑप्शन दिया गया है.

Tata Safari Facelift Design

आपको बता दें कि नई सफारी फेसलिफ्ट के फ्रंट और रियर में नया बंपर उपलब्ध कराया है. वहीं इसमें कनेक्टेड डीआरएल सेटअप, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप भी दी गई है. इसके अलावा इसमें नई पैरामीट्रिक ग्रिल और कनेक्टिंग लाइट बार के साथ एलईडी टेललैंप भी प्रदान कराया है. कंपनी ने इसमें एयरो इंसर्ट के साथ 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील भी उपलब्ध कराए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Tata Safari Facelift Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एंबियंट मूड लाइटिंग, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सुइट, एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

Tata Safari Facelift Engine

टाटा मोटर्स ने नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 168 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 350 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ कनेक्ट किया गया है.

Tata Safari Facelift Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी इस नई कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 20.69 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार महींद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

 

यह भी पढ़ेंHonda Cars Discount होंडा की इन गाड़ियों पर मिल रहा धुंआधार डिस्कॉउंट, होगी 75 हजार रुपए तक की बचत

Tags

Share this story