Ducati Streetfighter V4 दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

 
Ducati Streetfighter V4 दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में अपनी नई दमदार बाइक Streetfighter V4 को लॉन्च कर दिया है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. बतादें इसके बेस स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये और S वेरिएंट की कीमत 22.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) तय की गई है.

Streetfighter V4 का इंजन

डुकाटी ने इन दोनों बाइक मॉडल्स में Desmosedici Stradale V4 इंजन का यूज़ किया है. बाइक में 1,103cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड V4 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 123 Nm का टॉर्क और 208 PS की दमदार पावर जनरेट करता है. इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. बाइक में स्लीपर के साथ एसिस्ट क्लच और क्विक शिफ्ट भी दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Streetfighter V4 के फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक को बेहद ही शार्प और स्पोर्टी डिजाइन दिया है. इसमें LED हेडलैंप के साथ LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, एयरोडायनमिक विंग्स, मसक्यूलर फ्यूल टैंक और शॉर्प टेललाइट्स दिए गए हैं. इसके फ्रंट में शोवा और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

हालांकि प्रीमियम S वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक एड्जेस्टेबल शॉकर दिए गए हैं. इसके अलावा दोनों वेरिएंट्स के फ्रंट व्हील में 330mm और पिछले पहिए में 245mm का डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. रेसिंग और दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक्स के शौकीनों के लिए ये एक बेहतर विकल्प है.

ये भी पढ़ें: OxyTaxi से अब आपके घर तक फ्री में होगी ऑक्सीजन की डिलीवरी, जानें कैसे

Tags

Share this story