OxyTaxi से अब आपके घर तक फ्री में होगी ऑक्सीजन की डिलीवरी, जानें कैसे

 
OxyTaxi से अब आपके घर तक फ्री में होगी ऑक्सीजन की डिलीवरी, जानें कैसे

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर घर तक लाने में परेशानी हो रही है. लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि अब OxyTaxi बिना किसी फीस के आपके घर तक ऑक्सीजन का सिलेंडर पहुंचाएगी. इसके लिए आपको कोई भी डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा. यह सुविधा अभी केवल दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए है. आपको बता दें कि इस नेक काम की शुरुआत यूनाइटेड बाय ब्लड (United By Blood) ऑर्गनाइजेशन ने की है.

यूनाइटेड बाय ब्लड संस्था की इस पहल से न जाने कितने लोगों की सांसे लौट आएगी. संस्था ने दिल्ली एनसीआर में रहने वालों लोगों के लिए OxyTaxi को लांच किया है जो कि मरीज के घर तक ऑक्सीजन की निश्शुल्क डिलीवरी करेगी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही अधिक दाम भी नहीं देने होंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/unitedbyblood18/status/1392779445367312386

आपका बता दें कि कोरोना काल के दौरान लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर लाने और सिंलेडर की रिफलिंग करवाने के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. साथ ही इस दौरान कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें मौके का उठाते हुए लोग अधिक रुपयों की मांग कर रहे हैं. इसलिए इस समस्या का समाधान यूनाइटेड बाय ब्लड संस्था ने निकाला है.

कैसे घर आएगी OxyTaxi

सबसे पहले यूजर्स को बस Unitedbyblood.com पर लॉग इन करना होगा. जिसके बाद अपनी समस्या को रजिस्टर करना पड़ेगा. फिर उन्हें ऑक्सीजन होम डिलीवरी के अनुमानित समय के बारे में सूचित कर दिया जाएगा. इसके बाद व्यक्ति इस सुविधा का लाभ ले सकता है.

ये भी पढ़ें: GoAir एयरलाइंस का नाम बदला, जानें इससे यात्रियों को क्या होगा लाभ

Tags

Share this story