इलेक्ट्रिक बाइक Atum से 8 रुपये के खर्च पर घूमे सारा दिन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

 
इलेक्ट्रिक बाइक Atum से 8 रुपये के खर्च पर घूमे सारा दिन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Electric Bike Launch: आजकल इलेक्ट्रिक बाइक का क्रेज लोगों में खूब देखने को मिल रहा है उसका एक सबसे बड़ा कारण पैट्रोल के बढ़ते दाम हैं. दूसरा यह देखने में आम बाइकों से कई गुना ज्यादा लोगों को आकर्षित करती हैं. जिसके कारण भारतीय बाजार में आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है .ऐसे में Atumobile प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी न्यू जेनरेशन इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 को बाजार में लांच कर दिया है. आइए बताते हैं क्या हैै इसमें खासियत...

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक का बेस प्राइस 50,000 रुपए रखा है. जो कि अन्य इलेक्ट्रिक बाइक से काफी कम है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस बाइक को भारत में ही बनाया गया है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसकी स्पीड को कम ही रखी गई है. कंपनी इस बाइक में डिजिटल डिस्प्ले, आरामदायक सीट, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और इंडीकेटर्स जैसे फीचर्स भी दे रही है.

WhatsApp Group Join Now

Atum 1.0 चार घंटे में होगी फुल चार्ज

इलेक्ट्रिक बाइक Atum से 8 रुपये के खर्च पर घूमे सारा दिन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी Atumobile प्राइवेट लिमिटेड ने Atum 1.0 को बनाया है. कंपनी का कहना है की ये बाइक सिर्फ 7 रुपए में 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी. कंपनी का यह भी दावा है कि ये बाइक बढ़ते पेट्रोल के दाम और प्रदूषण को कम करने में कारगार साबित होगी.

इसके अलावा कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज में 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज भी देती है. साथ ही इस बाइक की बैटरी की 2 साल की गारंटी भ दी गई है. ये बैटरी सिर्फ 7 से 8 रुपए के खर्च में फुल चार्ज हो जाती है. यानि कि इससे सस्ते में कोई सवारी नहीं की जा सकती है. क्योंकि आजकल आटो का सबसे कम किराया ही दस रुपये है.

आधिकारिक पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं बुकिंग

Atumobile कंपनी ने कहा है की इसकी बुकिंग के लिए लोग कंपनी के आधिकारिक पोर्टल Atumobile.co पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने बताया है की इसकी लॉन्चिंग के बाद अभी तक हमारे पास 400 से ज्यादा बाइक्स की बुकिंग आ चुकी हैं और कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की बाजार में जल्द ही डिलीवरी शुरू करेगी. मौका न गवाएं जल्द ही नई और इतने कम दामों में घर ले आएं अपनी मनपसंद बाइक.

ये भी पढ़ें: Honda की Legend तीन ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक के साथ लांच, जानिए क्या है खास

Tags

Share this story