Splendor के लिए आई इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट, अब फुल चार्ज करने पर चलेगी 150 किमी

 
Splendor के लिए आई इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट, अब फुल चार्ज करने पर चलेगी 150 किमी

Hero Splendor सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है. यह भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक भी है क्योंकि यह मोटरसाइकिल अपनी मजबूत बॉडी और जबरदस्त माइलेज के लिए जानी जाती है. आम आदमी के लिए Splendor सबसे अच्छा ऑप्शन है क्योंकि इसका मेंटेनेंस भी बिल्कुल कम है और इसे ऑफ रोडिग में ड्राइव किया जा सकता है. लेकिन अब देश में पेट्रोल कीमत इतनी ज्यादा बढ गई है कि अब आदमी के लिए कहीं भी बाइक ले जाना पहले जितना आसान नहीं रहा. ऐसे में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग भी तेजी से बढ रही है इसलिए ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अब EV पर फोक्स कर रही है.

कुछ कंपनियों ने ऐसे कन्वर्जन किट पेश किए हैं जो पांरपरिक ईधन से चलते वाली गाङियों को इलेक्ट्रिक में बदल देंगे. GoGo A1 नाम की एक स्टार्टअप कंपनी ने Splendor के लिए एक इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पेश किया है जिसकी मदद से पुरानी गाङी को इलेक्ट्रिक गाङी में बदल सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस किट को लगाने के बाद में आपकी बचत ज्यादा बढ जाएगी. क्योंकि पेट्रोल की तुलना में ये काफी सस्ता पङेगा. आइए जानते हैं कैसे काम करता है यह इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट और कितना खर्च आएगा.

WhatsApp Group Join Now

Hero Splendor के लिए एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी GoGo A1 इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लेकर आई है इस किट के इस्तेमाल के लिए RTO से भी मंजूरी मिल गई है. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को लगाने के बाद, बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर Splendor मोटरसाइकिल 151 किमी की दूरी तय कर सकती है. इस किट में 72W 40ah पावर वाली बैटरी दी गई है और 2000W ब्रशलेस हब मोटर दी गई है. इस किट के साथ कंपनी की तरफ से 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है.

GoGo A1 इलेक्ट्रिक किट के कीमत की बात करें तो, इसको अलग-अलग कीमत पर लॉन्च किया है इसमें मोटर और बैटरी पैक शामिल है. इस EV कन्वर्जन किट के 17-इंच 2000W ब्रशलेस हब मोटर की कीमत 35,000 रूपये रखी गई है वहीं इसके 72W 40ah पावर वाले बैटरी पैक की कीमत 50,000 रूपये है इसे अलग से खरीदना होगा. इसके साथ आपको एक 72W 10amp चार्जर भी खरीदना पङेगा, जिसकी कुल कीमत 16,309 रूपये है. आपको इस पूरी EV किट के लिए कुल 1,6,915 रूपये देने होंगे. ग्राहक कंपनी की बेबसाइट पर जाकर इस इलेक्ट्रिक किट की बुकिंग कर सकते हैं.

अभी तक वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी लोकप्रिय बाइक्स के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च नहीं किया है ऐसे में GoGo A1 का यह इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो यह किट महंगा लगता है. क्योंकि Hero Splendor मोटरसाइकिल की कीमत आपको अलग से देनी होगी. लेकिन भारत में Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध है जो सिंगल चार्ज में 150 किमी तक की रेंज देती है. Revolt की इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई सारे स्मार्ट क्नेक्टिविटी फीचर भी दिए गए हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक बाइक लेने वाले ग्राहकों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढें: भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आ रही है ये इलेक्ट्रिक SUV’s, सिंगल चार्ज में देगी 400 किमी की रेंज

Tags

Share this story