इन दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स नें मचाया धमाल, एक महीने में 39.89% की वृद्धि, जानें डिटेल्स
देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर और स्कूटर बेचने वाली कंपनी वारविजार्ड (WarWizard) ब्रांड जॉय ई-बाइक ने अपने दोपहिया वाहन की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं.
कितनी हुई वृद्धि
कंपनी ने मुताबिक उसने कैलेंडर वर्ष 2022 (जनवरी-दिसंबर 2022) की बिक्री में 131.6% की वृद्धि हासिल करने में कामयाब रही है.
कंपनी पिछले साल जनवरी और दिसंबर 2021 के बीच 43,914 यूनिट इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री करने में सफल रही है, यह बढ़त कैलेंडर वर्ष 2021 में बेची गई यूनिट्स की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है। कंपनी ने पहले CY 2021 में केवल 18,963 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी.
वहीं बात दिसंबर 2022 की बिक्री की करें तो कंपनी ने दिसंबर 2021 की तुलना में 39.89% के साथ दो अंकों की वृद्धि दर्ज की। पिछले महीने कंपनी ने दिसंबर 2021 में 3860 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 5,400 यूनिट इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की है.
ईवी निर्माता ने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2022 उसके अच्छा साल रहा है क्योंकि यह नए सेगमेंट में प्रवेश करने और अपनी पहुंच का विस्तार करने में कामयाब रही है। जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना बढ़ रहा है, कंपनी उद्योग में नए अवसरों की भी उम्मीद कर रही है.
वार्ड विज़ार्ड इनोवेशन और मोबिलिटी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कहना:
उन्होंने कहा कि, "हमारे मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो और अत्याधुनिक तकनीकों ने खरीदारों की आकांक्षाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे पिछले वर्ष की तुलना में CY 2022 में तीन अंकों की वृद्धि हुई.
अपने ग्राहकों के लिए और अधिक उत्साह लाने और हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए, कंपनी उद्योग के समग्र विकास के लिए भारत के पहले ईवी क्लस्टर को विकसित करने के साथ-साथ वर्ष 2023 में नए मॉडल पेश करने के लिए तैयार है".
इसे भी पढ़े: MG Hector 2023 पेश होने से पहले ही लीक, इन फीचर्स से करेगी सबको फेल!
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट