18 साल से कम उम्र वाले भी बिना licence चला सकते हैं गाड़ी, नहीं कटेगा कोई चालान, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
18 साल से कम उम्र वाले भी बिना licence चला सकते हैं गाड़ी, नहीं कटेगा कोई चालान, अभी जानें फुल डिटेल्स

अगर आप भी 18 साल से कम उम्र के हैं. तो अब आप भी बिना ड्राइविंग licence के रोड पर रफ्तार भर सकते हैं. जी हां दरहसल मार्केट में ऐसे कुछ स्कूटर हैं जिसके लिए आपको licence की कोई जरुरत नहीं होती है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को आप बिना ड्राइविंग licence के भी चला सकते हैं. इसके साथ ही इस स्कूटर को चलाते हुए ट्रैफिक पुलिस भी आपका चालान नहीं काट सकती है. इसीलए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में जिसको आप आसानी से रोड पर लेकर निकल सकते हैं. और वो भी बिना ड्राइविंग licence के भी.

ये हैं बिना licence वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

18 साल से कम उम्र वाले भी बिना licence चला सकते हैं गाड़ी, नहीं कटेगा कोई चालान, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Hero electric

Hero electric flash E2 एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स है. जिसे आप licence के बिना कही भी चला सकते हैं. यह स्कूटर देखने में अन्य स्कूटरों से थोड़ा अलग है. स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है. वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 65 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है. बैटरी पैक और वारंटी की बात करें तो इसमें 250W का मोटर लगाया गया है. जोकि 48 वोल्ट 28 Ah लिथियम आयन बैटरी द्वारा संचालित होता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल की वारंटी भी है.

WhatsApp Group Join Now

Ampere Reo Elite

18 साल से कम उम्र वाले भी बिना licence चला सकते हैं गाड़ी, नहीं कटेगा कोई चालान, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Ampere vehicles

लो स्पीड स्कूटरों में अच्छे फीचर्स देने के मामले में से Ampere Reo Elite एक है. जिसमें फीचर्स के तौर पर USB चार्जिंग, LED हैडलाइट, टेललाइट, Digital instrument डैशबोर्ड लगाया गया है. इसमें 250W का aBLDC हब मोटर लगाया गया है. वहीं स्पीड की बात करें तो इसकी भी मैक्सिमम स्पीड 25 किमी प्रति घंटे है. यह ई-स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60 किमी की रेंज देती है. इसीलिए अगर आप भी बिना licence के स्कूटर चलाना चाहते हैं तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट रहेंगे.

यह भी पढ़ें: मार्केट में धमाल करने आ रही ये धांसू Cruiser Bike, Royal Enfield की इस बाइक देगी टक्कर, अभी जानें इस दिन हो रही लॉन्च

Tags

Share this story