मार्केट में धमाल करने आ रही ये धांसू cruiser bike, Royal enfield की इस बाइक को देगी टक्कर, अभी जानें इस दिन हो रही लॉन्च

 
मार्केट में धमाल करने आ रही ये धांसू cruiser bike, Royal enfield की इस बाइक को देगी टक्कर, अभी जानें इस दिन हो रही लॉन्च

देश में cruiser bike का काफी क्रेज चल रहा है. इस सेगमेंट में मार्केट में बहुत सी गाडीयां मौजूद है. Royal enfield से लेकर KTM तक सभी क्रूज़र बाइक के सेगमेंट में अपनी पकड़ बना चुकी हैं. इसी को देखते हुए अब विदेशी कंपनी Keeway अपनी एक शानदार cruiser bike भारतीय बाजर में पेश करने जा रही है. हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई कंपनीयों ने Royal enfield के सामने अपना दमखम आजमाने की प्रयास किया है. लेकिन अभी तक कोई सफल नहीं हो सका है. लेकिन अब देखना होगा कि Keeway की ये धांसू cruiser bike रॉयल एनफिल्ड के सामने कीतने समय तक टिक पाती है.

ये हैं जानदार Keeway cruiser bike

Qianjiang समूह की कंपनी Keeway को छोटे क्रूजर, स्कूटर, नेकेड स्ट्रीट बाइक और एडवेंचर टूरर बनाने के लिए जाना जाता है. जो मुख्य रूप से 125cc पावर प्लांट से लैस होते हैं. कंपनी की अपकमिंग cruiser bike का डिजाइन हार्ले डेविडसन के रोडस्टर्स से प्रेरित है. कंपनी द्वारा साझा किए गए आमंत्रण के साथ बाइक के पिछले हिस्से का एक छोटा सा स्केच होता है. जो पुष्टि करता है कि यह अपकमिंग बाइक के-लाइट क्रूजर है. हालांकि यह एक ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट को टीज करता है. इस अपकमिंग बाइक में सिंगल-पीस सीट के साथ पारंपरिक लो-स्लंग क्रूजर स्टांस मिलता है.

WhatsApp Group Join Now
मार्केट में धमाल करने आ रही ये धांसू cruiser bike, Royal enfield की इस बाइक को देगी टक्कर, अभी जानें इस दिन हो रही लॉन्च
Image Credit- Keeway

वहीं मोटरसाइकिल में एक पतला ईंधन टैंक दिया गया है, जो प्रत्येक तरफ एक पैनल के साथ समाप्त होता है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस बाइक में 125cc इंजन नहीं होगा. इसके बजाय इसे एक बड़ा 500cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है. जो बेनेली 502c पर भी काम करता है. यह इंजन बेनेली में 47 बीएचपी की पावर और 46 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं कीवे के आने वाले क्रूजर में, इस इंजन को बेनेली में पेश किए गए की तुलना में थोड़ा अलग तरीके से ट्यून किया जा सकता है. यानी Keeway एक 374cc, सिंगल-सिलेंडर मोटर का उपयोग कर सकता है.

यह भी पढ़ें: अब आप हर साल ले सकते हैं नई Car, अभी देखिए इस कंपनी ने निकाल दी ये धांसू स्कीम

Tags

Share this story