Hero के इस बेहतरीन स्कूटर के फीचर डिटेल्स हुई लीक, गजब के स्टाइलिश लुक के साथ इन फीचर्स से है लैस, अभी जानें कीमत

Hero अपना एक बहुत ही बेहतरीन स्कूटर भारतीय बाजार में पेश करने जा रहा है. जिसके फीचर डिटेल्स हालही में लीक हो गई हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero बहुत ही जल्द अपना एक धांसू स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि हालही में सोशल मीडिया पर इस नए स्कूटर कि तस्वीरें लीक हुई हैं. जिसमें ये स्कूटर बेहद ही धांसू दिख रहा है. इसको Activa, Ntorq और RayZR का मिक्स लुक दिया गया है. इसके साथ ही ये 125 सीसी स्कूटर होने वाला है. इसके साथ ही कंपनी अपने इस स्कूटर कि कीमत भी कुछ कम रख सकती है.
ये है Hero का नया स्कूटर
आपको बता दें कि Hero के नए स्कूटर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों में उसके पूरे बॉडी को कवर किया गया है. लेकिन डिजाइन की बात करें तो यह काफी स्पोर्टी और शार्प डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाला है.

हीरो के नए स्कूटर को Activa, Jupiter जैसा लुक ना देकर NTorq और RayZR जैसा लुक दिया गया है. इसमें आपको एलइडी डीआरएल पेटर्न्स देखने को मिलेगा जो इसे और भी आकर्षक बनाएंगे. इसमें आपको 125cc का इंजन मिलता है. इसका सीधा मुकाबला सीधा मुकाबला TVS NTorq से होने वाला है.
हीरो के नए स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप मिलेगा और रियल में टि्वनशॉक अर्ज भी दिए जाएंगे हीरो 125cc स्कूटर स्कूटर में टीवीएस की तरह 12 इंच के व्हील्स मिल सकते हैं. स्कर्ट टॉप एंड वैगन में डिस्क ब्रेक के साथ मशीन कट एलॉय व्हील देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: मार्केट में लॉन्च हुई ये धांसू Offroad Bike, बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र इतनी है कीमत, अभी जानें डिटेल्स