Toyota हालही में अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बहुत ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. हालही में इसके फीचर्स कि जानकारी लीक हुई है जिससे पता चलता है कि इस कार में कंपनी ने बहुत ही एडवांस्ड फीचर के साथ ही एक गजब का पैनॉर्मिक सनरुफ भी उपलब्ध कराया है. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत से अभी तक पर्दा नही उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो इस कार कि कीमत 15 से 18 लाख के बीच हो सकती है. साथ ही आपको बता दें कि Toyota की इस कार का नाम Hyryder रखा गया है. साथ ही ये कार 1 जुलाई को मार्केट में दस्तक दे सकती है.
ये है Toyota की नई कार
आपको बता दें कि नई SUV स्टाइल और लुक के मामले में एक दूसरे से बिल्कुल अलग दिखेंगी. Maruti Suzuki और Toyota Hyundai और Kia की रणनीति का पालन करेंगे. जो Creta और Seltos को समान भागों और इंजनों का उपयोग करके बेचती है, लेकिन अलग-अलग डिज़ाइन और इंटीरियर के साथ.

Toyota Hyryder का स्पाई शॉट मूल रूप से इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया गया था. जिसे बाद में टीम-बीएचपी सदस्य बांधव के माध्यम से साझा किया गया था. इस SUV को भारतीय सड़कों पर पहले भी कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है. हालांकि, यह पहली बार है, जब इस SUV को पूरी तरह से साफ-सुथरे रूप में देखा गया है. जिस गाड़ी को स्पॉट किया है वो गाड़ी टॉप वेरिएंट की लग रही है, जिसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम है.
टोयोटा Hyryder कंपनी के यारिस क्रॉस हाइब्रिड मॉडल से पावरट्रेन को उधार ले सकती है, जिसे चुनिंदा देशों में पेश किया जाता है. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो बैटरी और 59kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करता है. यह सेटअप ऑटोमेटिक तरीके से हाइब्रिड और ईवी मोड के बीच स्विच करता है. जानकारी के लिए बता दें, हाइब्रिड कारों की कीमत पारंपरिक पेट्रोल कारों की तुलना में लगभग 15-20 प्रतिशत अधिक होती है. हालांकि, ये हाइब्रिड पेट्रोल की तुलना में 35-40 फीसद बेहतर माइलेज देने में सक्षम होते हैं.
यह भी पढ़ें: Ola Electric से भी बेहतर है ये Scooter, मिलती है शानदार रेंज, अभी जानें कीमत