Flex Fuel Car: दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार है बेहद शानदार, जानें क्या है खास 

 
Flex Fuel Car Toyota Innova

Flex Fuel Car: भारत में हालही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इथेनॉल (Ethanol) से चलने वाली हाइब्रिड कार को पेश कर दिया है. ये दुनिया का पहला प्रोटोटाइप मॉडल है. ये टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) एमपीवी का एक नया वैरिएंट माना जा रहा है. इसके अलावा आपको बता दें कि इथेनॉल एक रिसाइकिल होने वाला ईंधन माना जाता है. इस ईंधन को गन्ना, मक्का, और जौ जैसे खाद्यान्नों के मिश्रण से बनाया जाता है. इस ईंधन की खास बात ये है कि ये बाकी ईंधनों की तुलना में काफी सस्ता होता है.

Flex Fuel Car Toyota Innova

आपको बता दें कि फ्लेक्स फ्यूल तकनीक के चलते गाड़ियों के इंजन को पेट्रोल-डीजल में इथेनॉल के ज्यादा मिश्रण का यूज किया जा सकता है. इस नई कार का नया मॉडल ICE वेरिएंट से थोड़ा अलग दिखता है. इसमें एक नया स्पोर्ट बैज दिया गया है. इसके साथ ही इस नई कार में 2.0 लीटर फ्लेक्स-फ्यूल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलने में सक्षम है. 

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही नितिन गडकरी के अनुसार देश में तीन महीने के भीतर 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण तक पहुंचने का प्रयास करेगा. इसके साथ ही भारत इथेनॉल उत्पादन में दुनिया में नंबर 1 उत्पादक भी बन सकता है. इसके साथ ही नितिन गडकरी का मानना है कि देश में लगभग सभी गाड़ियां चाहे टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर या ऑटो रिक्शा सभी गाड़ियां ईथनॉल के इस्तेमाल से चलनी चाहिए. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस नई कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.

 

यह भी पढ़ेंMini Cooper Electric 402 किमी के रेंज के साथ लुक है लाजवाब, जानें मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार में क्या है खास

Tags

Share this story