Mini Cooper Electric: 402 किमी के रेंज के साथ लुक है लाजवाब, जानें मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार में क्या है खास

 
Mini Cooper Electric

Mini Cooper Electric: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी कूपर (Mini Cooper) ने हालही में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है. इसके साथ ही यह एक नई थ्री-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसे कंपनी ने एक विशेष ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. इस इलेक्ट्रिक कार को स्पॉटलाइट ऑटोमोटिव द्वारा बनाया गया है जो कंपनी की मूल कंपनी बीएमडब्ल्यू और ग्रेट वॉल मोटर के बीच चीन स्थित ज्वाइंट वेंचर है. इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 402 किमी का जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

Mini Cooper Electric Design

आपको बता दें कि नई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक को गोलाकार हेडलाइट्स के साथ तैयार किया गया है. इसमें एक नया ऑक्टेगोनल फ्रंट ग्रिल भी दिया गया है. इसमें फ्लश डोर हैंडल भी मौजूद है. बैक साइड में कंपनी ने इसमें टेल-लाइट्स को नए ट्राइएंगुलर आकार के साथ नए डिजाइन में तैयार किया है. साथ ही इसमें ब्लैक पोल के फ्लोटिंग रूफ भी दिए गए हैं. इस कार का व्हीलबेस भी बढ़ाया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Mini Cooper Electric Features

अब इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक गोल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कर्व्ड डैशबोर्ड में एक 9.4-इंच OLED इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एक स्लैंडस्केप स्क्रीन यूनिट, नया एंड्रॉइड-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

Mini Cooper Electric Battery Pack

कंपनी ने इस नई कार में 40.7 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है जिसे एक फ्रंट माउंटेड मोटर से कनेक्ट किया गया है. ये मोटर 184 एचपी की मैक्स पॉवर और 290 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस मोटर पर ये कार 305 किमी की रेंज प्रदान करती है. वहीं इसमें एक 54.2 किलोवॉट का बैटरी पैक भी दिया गया है. इसे 218 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 330 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने वाले मोटर से भी कनेक्ट किया गया है. इस मोटर पर कंपनी की ये कार 402 किमी की रेंज प्रदान करती है. वहीं कंपनी के अनुसार ये कार महज 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. हालांकि कंपनी इस कार को 2024 की शुरूआत में भारत में लॉन्च कर सकती है.

 

यह भी पढ़ेंRenault Urban Night Edition कंपनी की इन गाड़ियों का अर्बन नाइट एडिशन है बेहद खास, जानें क्या मिला नया

 

Tags

Share this story