Ford EcoSport SE नए लुक के साथ लांच, इतनी कम कीमत में मिल रहे सारे फीचर

 
Ford EcoSport SE नए लुक के साथ लांच, इतनी कम कीमत में मिल रहे सारे फीचर

Car Launch: फोर्ड ने नए लुक और कम कीमत के साथ एक नई कार को बाजार में लांच कर दिया है. Ford India (फोर्ड इंडिया) ने बुधवार को अपनी पसंदीदा एसयूवी EcoSport (इकोस्पोर्ट) के नए SE वेरिएंट को लांच कर दिया है. Ford EcoSport SE में दो इंजन का विकल्प दिया गया है. बाजार में Ford EcoSport SE पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये रखी गई है.

आइए बताते हैं आपको कि Ford EcoSport SE में एक बड़ा बदलाव यह किया गया है कि कार के पीछे मिलने वाले रियर-माउंटेड स्पेयर व्हील को हटा दिया गया है. अब इसकी जगह पर कार में एक पंचर रिपेयर किट मिलती है जो जरूरत पड़ने पर टायर को हटाने के बिना उसमें पंचर लगा सकती है. इससे वाहन चालक का समय तो बचेगा ही साथ ही परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

WhatsApp Group Join Now

Ford EcoSport SE में है दो इंजन का विकल्प

कार के पावर की बात की जाए तो Ford EcoSport SE में दो इंजन ऑप्शन मिलता है. इसमें दिया गया 1.5-लीटर 3-सिलेंडर TiVCT पेट्रोल इंजन अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर पावर आउटपुट देता है. यह इंजन 122 PS का पावर और 149 Nm का टार्क जेनरेट करता है, जबकि 1.5-लीटर TDCi डीजल इंजन 100 PS का पीक पावर और 215 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. 

पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख हुई तय

EcoSport SE को Titanium (टाइटेनियम) ट्रिम में पेश किया गया है. फीचर्स में इकोस्पोर्ट एसई में पहले की तरह एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो और Ford PassTM इंटीग्रेशन के साथ SYNC 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. भारतीय कार बाजार में Ford EcoSport SE पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये तय की गई है. वहीं डीजल इंजन के साथ इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये रखी गई है. 

नई फोर्ड इकोस्पोर्ट SE का डिजाइन अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में बेचे जाने वाले मॉडल से प्रभावित है. इन बाजारों में बिकने वाले मॉडल में रियर-माउंटेड स्पेयर व्हील नहीं मिलता है. लेकिन कार में सिर्फ स्पेयर व्हील का नहीं होना सबसे बड़ा बदलाव नहीं है. सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक नया, डुअल-टोन रियर बंपर भी मिलता है जो स्पोर्टी विज़ुअल कैरेक्टर को बरकरार रखते हुए एक सिल्वर ऐप्लिक के साथ आता है. इसमें पहले की तरह फ्रंट ग्रिल और 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: बैट्री से चलने वाली लग्जरी कार Volvo XC40 Recharge का फस्ट लुक लांच, जानें खासियत

Tags

Share this story