भारत में फिर से गाड़ियां बनाएगी Ford, पूरी दुनिया में करेगी एक्सपोर्ट, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

 
भारत में फिर से गाड़ियां बनाएगी Ford, पूरी दुनिया में करेगी एक्सपोर्ट, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

Ford लवर्स के लिए एक बङी खुशखबरी है. दरअसल, Ford Motors ने कहा है कि वह भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर विचार कर रही है और EV को दुनियाभर में एक्सपोर्ट किया जाएगा. उम्मीद है कि, कंपनी घरेलू बाजार में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री कर सकती है. बता दें कि, Ford ने कुछ समय पहले ही भारत में कार बनाना और बेचना बंद कर दिया था लेकिन अब कंपनी फिर से भारत में EV बनाने का विचार कर रही है.

बता दें कि, Ford ने क्लीन फ्यूल व्हीकल्स के लिए 3.5 अरब डॉलर की स्कीम के तहत इंसेंटिव्स के खातिर अप्लाई किया था. Ford ने अपने एक बयान में कहा है कि, कंपनी के प्रपोजल को सरकार की मंजूरी मिल गई है. बता दें कि, भारत में Ford के दो प्लांट है जिसमें कंपनी एक प्लांट को इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग के एक्सपोर्ट बेस के रूप में इस्तेमाल कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now

जब Ford India के प्रवक्ता से यह पूछा गया कि, क्या कंपनी भारत में भी इलेक्ट्रिक कारें बेचेगी, तो उन्होंने कहा कि, 'अभी इस बात पर विस्तार से विचार-विमर्श नहीं हुआ है लेकिन, भविष्य में इस पर भी विचार किया जाएगा'. जब Ford ने भारत में प्रॉडक्शन बंद किया था, तब भारतीय बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत से भी कम थी. Ford ने हाल ही में कहा था कि, कंपनी का साल 2030 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरीज में 30 बिलियन इन्वेस्ट करने का प्लान है.

यह भी पढें: Joy E-Bike ने लॉन्च किए तीन दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 100KM की रेंज, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story