Royal enfield से लेकर Jawa तक, ये हैं मार्केट कि सबसे सस्ती cruiser bikes, अभी देखिए मात्र इतनी है कीमत

 
Royal enfield से लेकर Jawa तक, ये हैं मार्केट कि सबसे सस्ती cruiser bikes, अभी देखिए मात्र इतनी है कीमत

देश में cruiser bikes का क्रेज काफी देखा जाता है. इसके साथ ही Royal enfield से लेकर केटीएम तक सभी इस सेगमेंट में अपना रंग जमा चुकी हैं. लेकिन cruiser bikes काफी महंगे होने कि वजह से सभी लोग इसे खरीद नहीं सकते हैं. वैसे देश के युवाओं में क्रूज़र बाइक्स को लेकर काफी उत्साह देखा जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश कि सबसे किफायती cruiser bikes के बारे में. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट में आपको रॉयल एनफिल्ड से लेकर जॉवा तक कि सारी बाइक्स देखने को मिल जाएंगी.

Royal Enfield cruiser bikes

Royal enfield से लेकर Jawa तक, ये हैं मार्केट कि सबसे सस्ती cruiser bikes, अभी देखिए मात्र इतनी है कीमत
Image Credit- Royal enfield

आपको बता दें कि Royal enfield Bullet कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है. इसकी कीमत को देखें तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 1.55 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही आपको इस बाइक में 346cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. जो अधिकतम 19.1bhp की पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि कंपनी कि ये बाइक अपने माईलेज को लेकर हमेशा डॉउन हो जाती है.

WhatsApp Group Join Now

Bajaj Avenger 

Royal enfield से लेकर Jawa तक, ये हैं मार्केट कि सबसे सस्ती cruiser bikes, अभी देखिए मात्र इतनी है कीमत
Image Credit- Bajaj auto

बजाज की Avenger बाइक को काफी पसंद किया जाता है. एवेंजर लाइनअप की एंट्री लेवल बाइक स्ट्रीट 160 है. जिसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 1.04 लाख रुपए है. पूरे देश में बजाज ऑटो की व्यापक पहुंच एवेंजर लाइनअप सहित इसके मॉडलों के लिए एक प्लस पॉइंट रही है.

Jawa कि cruiser bikes में सबसे उपर है Jawa 42 

Royal enfield से लेकर Jawa तक, ये हैं मार्केट कि सबसे सस्ती cruiser bikes, अभी देखिए मात्र इतनी है कीमत
Image Credit- Jawa motorcycles

Jawa कि ये बाइक देश में काफी प्रचलित क्रूज़र बाइक्स में से एक है. इसकी कीमत पर अगर नजर डालें तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 1.91 लाख रुपए रखी है. और इसके साथ ही अगर इसकी पॉवर कि बात करें तो आपको इसमें 293cc का इंजन मिलता है जो अधिकतम 27bhp की पावर और 27.1Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्प में 5-स्पीड यूनिट शामिल है. यह फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ पीछे की तरफ ट्विन गैस कैनिस्टर हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ सस्पेंडेड आता है.

यह भी पढ़ें: 9 सेकेंड से भी कम में पकड़ लेगी 100 कि रफ्तार, Tata Motors ने लॉन्च कर दी Nexon Ev Max, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story