9 सेकेंड से भी कम में पकड़ लेगी 100 कि रफ्तार, Tata motors ने लॉन्च कर दी Nexon ev max, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
9 सेकेंड से भी कम में पकड़ लेगी 100 कि रफ्तार, Tata motors ने लॉन्च कर दी Nexon ev max, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tata motors ने आज अपनी बहुप्रतिक्षित इलेक्ट्रिक कार Nexon ev max को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सबकी उम्मीदों से विपरीत Tata motors ने इस नई नेक्सन ईवी मैक्स में सबसे अलग और भव्य फीचर्स दिए हैं. कंपनी के अनुसार इस कार कि बुकिंग भी बहुत जल्द शुरु कर दी जाएगी. नई नेक्सन ईवी मैक्स को बहुत ही जल्द आप देश कि सड़कों पर फर्राटे भरते देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसमें सबसे खास बात ये रखी है कि इस कार में अब वॉयरलैस चार्जिंग प्वाइंट दे दिया है. जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी.

देखिए नई Tata Nexon ev max के एक्सक्लूसिव फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata motors ने आज नेक्सन ईवी मैक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसमें बहुत ही कम कीमत में काफी बेहतरीन फीचर्स दे डाले हैं. आपको बता दें कि ये नेक्सन ईवी मैक्स महज 9 सेकेंड से कम में ही 100 कि रफ्तार पकड़ लेगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसके आभी 4 कलर कॉम्बीनेशन में उतारा है. टाटा मोटर्स ने इसमें काफी एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Tatamotorsev/status/1524274127020097536

जिसमें सबसे पहले आता है पोर्टेबल चार्जिंग. इस कार में आपको पोर्टेबल चार्जर मिलता है. जिसे आप कहीं भी लगा कर चार्ज कर सकते हैं. इस कार कि रेंज कि बात कि जाए तो कंपनी ने इसे 437 किमी कि शानदार रेंज में लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको अब 4 ड्राइविंग मोड मिलेंगे.

इतनी रखी है कीमत

9 सेकेंड से भी कम में पकड़ लेगी 100 कि रफ्तार, Tata motors ने लॉन्च कर दी Nexon ev max, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Tata motors

कंपनी ने नेक्सन ईवी मैक्स के 4 वैरियंट मार्केट में पेश किए हैं. नेक्सन ईवी मैक्स जेडएक्स और नेक्सन ईवी मैक्स जेडएक्स लक्स. ये कार के बेस और टॉप मॉडल हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने इसके बेस वैरियंट कि कीमत 17.34 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही आपको इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 19.87 लाख रुपए खर्च करने होंगे. ये सारी कीमत एक्स शोरुम हैं. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरु कर दि है. कंपनी के अनुसार आप ऑनलाइन इस कार कि बुकिंग करा सकते हैं. इसके साथ ही आप इस कार को अपने नजदीकी टाटा शोरुम से भी बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फ्यूल कि टेंशन खत्म, अब 50 रुपए में 1000 किमी कि सैर काराएगी ये बेहतरीन Cycle, झटपट हो जाती है चार्ज, अभी जानें इसकी कीमत

Tags

Share this story