Godawari Eblu Feo: 110 किमी रेंज के साथ दमदार है ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, लाजवाब हैं फीचर्स

 
Godawari Eblu Feo

Godawari Eblu Feo: टू व्हीलर निर्माता कंपनी गोदावरी ईब्लू (Eblu) ने हालही में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स और दमदार रेंज भी प्रदान कराई है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल वैरिएंट में बाजार में उतारा है. वहीं इस स्कूटर की बुकिंग 15 अगस्त, 2023 से शुरू हो चुकी है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

Godawari Eblu Feo Battery Pack

आपको बता दें कि गोदावरी एब्लू फियो मे 2.52 किलोवाट की ली-आयन बैटरी दी गई है. इसके साथ ही कंपनी के मुताबिक ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज में करीब 110 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. इतना ही नहीं ये स्कूटर 110 एनएम का पीक टॉर्क भी पैदा करता है. कंपनी ने इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स भी दिए हैं. इसमें इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर मोड दिए गए हैं. वहीं इसमें 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60V होम चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में करी 5 घंटे 25 मिनट का समय लगता है.

WhatsApp Group Join Now

Godawari Eblu Feo Features

अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें सेंसर इंडिकेटर, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, 12-इंच ट्यूबलेस टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, 7.4-इंच फुली-डिजिटल डिस्प्ले, सर्विस अलर्ट, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर, बैटरी अलर्ट और रिवर्स इंडिकेटर जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 रंगों, सियान ब्लू, ट्रैफिक व्हाइट, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और वाइन रेड में बाजार में उतारा है.

Godawari Eblu Feo Braking System

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल-ट्यूब ट्विन शॉकर्स दिए गए हैं. वहीं ब्रेकिंग के लिए Eblu Feo ई-स्कूटर के फ्रंट और रियर में CBS डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराए गए हैं.

Godawari Eblu Feo Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो गोदावरी का ये नया स्कूटर आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

 

यह भी पढ़ेंTVS X 140 किमी की रेंज के साथ बेहद धांसू है टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Tags

Share this story