Royal enfield के चाहने वालों को लिए खुशखबरी, कंपनी ने अपनी इस बाइक के दाम कर दिए इतने कम, अभी देखिए इसकी नई प्राइस लिस्ट

 
Royal enfield के चाहने वालों को लिए खुशखबरी, कंपनी ने अपनी इस बाइक के दाम कर दिए इतने कम, अभी देखिए इसकी नई प्राइस लिस्ट

Royal enfield के चाहने वाले देश में कई लोग हैं. इसीलिए इन सभी लोगों को कंपनी ने खुशखबरी दी है. जी हां Royal enfield ने अपनी हालही में लॉन्च हुई Scram 411 के दामों में कटौती कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी कई बाइक्स के रेट में भी कुछ गिरावट किए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Royal enfield Scram 411 को कंपनी ने भारतीय बाजार में दो महीने पहले ही लॉन्च किया था. और अब कंपनी ने इसके रेट में 2800 रुपए तक कि कमी कर दी है.

ये हैं Royal enfield के नए रेट

Royal enfield ने Scram 411 दो महीने पहले ही भारत में लॉन्च की है और अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत में 2,845 रुपये की कतौती कर दी है. अब नई स्क्रैम 411 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.03 लाख रुपये हो गई है जो इस मोटरसाइकिल की इंट्रोडक्टरी या कहें तो लॉन्च के समय की खास कीमत थी. नई स्क्रैम 411 ब्रांड की पॉपुलर एडवेंचर मोटरसाइकिल Himalayan का किफायती वर्जन है और इसे हिमालयन से मिलता-जुलता ही बनाया गया है.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में हिमालयन के साथ ट्रिपर नेविगेशन देना बंद कर दिया है और इसके बदले में मोटरसाइकिल की कीमत 5,000 रुपये घटा दी गई है. नई Royal enfield Scram 411 का मुकाबला येज्डी स्क्रैंबलर और होंडा सीबी 350 आरएस से होने वाला है. मोटरसाइकिल कंपनी ने हिमालयन के साथ सफलता का मजा चख लिया है और स्क्रैम से शुरू करते हुए कंपनी भारत में कई नए एडवेंचर मॉडल लॉन्च करने वाली है. स्क्रैम 411 के साथ नया स्टैंडर्ड इंस्ट्रुमेंट कंसोल, छोटा फ्रंट व्हील और बेसिक पुर्जे दिए गए हैं ताकि बाइक की कीमत को किफायती रखा जा सके.

Royal enfield के चाहने वालों को लिए खुशखबरी, कंपनी ने अपनी इस बाइक के दाम कर दिए इतने कम, अभी देखिए इसकी नई प्राइस लिस्ट
Image Credit- Royal enfield

फीचर्स

कंपनी ने बाइक को कई रंगों में पेश किया है जिनमें व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक, ब्लू, ग्रेफाइट रैड और येल्लो शामिल हैं. रॉयल एनफील्ड ने नई स्क्रैम 411 को ओल्ड स्कूल लुक वाला गोल हेडलैंप दिया है, इसके अलावा पूरी तरह डिजिटल गोल आकार का इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, अर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ आरामदायक सीट, एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये मल्टी पर्पज मोटरसाइकिल अगले हिस्से में 19-इंच और पिछले हिस्से में 17-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आती है. बाइक के साथ हिमालयन वाला इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन 24.3 बीएचपी ताकत और 32 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी का दावा है कि दमदार प्रदर्शन के हिसाब से बाइक का इंजन ट्यून किया गया है.

यह भी पढ़ें: Hero ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, जबरदस्त फीचर्स के साथ है शानदार माईलेज, अभी जानें इस नए स्कूटर कि कीमत

Tags

Share this story